scriptनदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत | Patrika News
बूंदी

नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

देईखेड़ा थाना क्षेत्र के डडवाडा गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बालक नहाने के लिए खेतों के पास बह रही मेज नदी में उतरे थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

बूंदीMay 27, 2025 / 11:52 am

Narendra Agarwal

नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

लबान. नदी किनारे जमा ग्रामीण।

लबान. देईखेड़ा थाना क्षेत्र के डडवाडा गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बालक नहाने के लिए खेतों के पास बह रही मेज नदी में उतरे थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
थानाधिकारी चन्द्रभान ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक बच्चों के चाचा नरोत्तम के अनुसार बच्चों के माता-पिता इलाज के लिए कोटा गए हुए थे। पीछे से इशांत (11 वर्ष) और रितिक (9 वर्ष) खेतों की ओर गए, जहां से वे मेज नदी में नहाने उतर गए। दोपहर में गांव के एक चरवाहे ने नदी किनारे काफी समय से पड़े बच्चों के कपड़े और चप्पल देखे तो गांव में सूचना दी।
ग्रामीणों ने तत्काल नदी में खोजबीन शुरू की, जिसमें एक बालक मृत अवस्था में मिला। पुलिस को सूचना देने के बाद शाम करीब पांच बजे दूसरे बालक का शव भी नदी से बरामद किया गया। दोनों को देईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया
परिजनों ने बताया कि दोनों के अलावा परिवार में दो बड़ी बहनें भी हैं। दोनों बच्चे बेहद हँसमुख और चंचल स्वभाव के थे।
ग्रामीणों की तत्परता से मिले शव
गांव के सरपंच बद्रीलाल ने बताया कि जैसे ही खबर फैली, ग्रामीणों ने बिना देरी किए नदी में उतरकर बच्चों को तलाशना शुरू किया। यदि समय पर यह प्रयास नहीं होता तो शव बहाव में दूर चले जाते और तलाशी में दिक्कत आती। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। गांव में शोक का माहौल है।

Hindi News / Bundi / नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो