19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

श्वानों के हमले से दाे मोर की मौत बामनगांव की घटना

बामनगांव की घटनापोस्टमार्टम करवाया

Google source verification


श्वानों के हमले से दाे मोर की मौत

नैनवां. उपखण्ड के बामनगांव में गुरुवार को तालाब की पाळ पर दो मोर मृत मिले है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने दोपहर को बामनगांव पहुंचकर मृत मोरों को जब्त किया। दोनों ही मोरों के घाव हो रहे थे। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करवाया है। वन विभाग ने प्रथम दृष्टया कुत्तों के हमले से मौत होना बताया है।
वनपाल विपिन शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से बामनगांव के तालाब की पाळ पर मोर के मरने की सूचना पर वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पाळ पर दो अलग-अलग स्थानों पर एक मादा व एक नर मोर मृत मिला। एक मोर के शव को श्वानों ने नोच रखा था। दूसरे मोर के भी पंखों के नीचे गहरा घाव हो रहा था।दोनों मृत मोरों को पोस्ट मार्टम करवाने के जब्त कर लाए है। प्रथम दृष्टया श्वानों के हमले से मौत होना लग रहा है। मौत के वास्तविक कारणों का पत्ता लगाने के लिए पशु चिकित्सक से मोर के शवों का पोस्टमार्टम करवाया है।