हादसे में कार में सवार दम्पती व बच्चे में से पति सत्यभान व बच्चे ने सीट बेल्ट लगा रखी थी व महिला पीछे की सीट पर बिना सीट बेल्ट के बैठी थी। ऐसे में हादसे के दौरान अनियन्त्रित होकर कार के पलटने से पति व बच्चे को सीट बेल्ट के चलते मामूली ही चोटें आई और जान बच गई, वहीं बिना सीट बेल्ट होने से महिला की मौत हो गई।
बूंदी. छह दिन पहले पानी की टंकी पर चढ़ा युवक रविवार को फिर तीसरी बार टंकी पर चढ़ वीरूगिरी दिखाता रहा।
वो चार घंटे से अधिक समय तक वहीं डटा रहा और बार-बार नीचे पांव लटकाकर कूदने की धमकी देता रहा। हालांकि भीषण गर्मी के चलते वो दो से तीन बार पानी की टंकी में नहा भी लिया। युवक मद्धबुद्धि बताया गया। जो पहले कुछ दिन पहले दोपहर ओर एक दिन रात में पानी की टंकी पर चढ़ पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा। युवक ऊपर से अपने परिजनों को बुलाने की कह रहा था। नीचे खड़े लोगों को पुलिस ने दूर हटाया। पीडि़त मारपीट से नाराज युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गुहार लगा रहा था। पुलिस पीडि़त को नीचे आने के लिए समझाईश करते रही, लेकिन वो बार-बार कभी टंकी के ऊपर चढ़ जाता और कभी अपने पांव नीचे लटकाता रहा। जानकारी के अनुसार नायको का मोहल्ला निवासी दुर्गेश उर्फ मांगीलाल पास ही में एक चाय की थड़ी पर चाय पीने गया था,जहां चाय पीने के बाद पैसे नहीं देने पर उसके साथ चाय थड़ी वाले ने मारपीट कर दी। जिससे नाराज होकर वो एक जून को पानी की टंकी पर चढ़ गया और उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लग गया।
फिर तीन दिन बाद रात में भी युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया, तब पुलिस ने समझाईश कर नीचे उतारा। लेकिन आज फिर तीसरी बाद वो पानी की टंकी पर चढ़ गया। करीब पांच घंटे से अधिक समय तक वो ऊपर ही रहा। नीचे खड़े कई युवक पीडि़त को नीचे उतरने के लिए कहता रहा..लेकिन वो ऊपर से उनको बाय-बार करता रहा।