12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बूंदी

Video : वाहनों में अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर कार्रवाई, सात सिलेण्डर व मशीन जब्त

कापरेन. अवैध रूप से वाहनों में घरेलू गैस भरते पाए जाने पर रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए शहर में मुख्य सडक़ पर बड़ौदा बैंक के पीछे रुस्तम अली के मकान से एक बड़ा व छह एलपीजी गैस सिलेंडर सहित एक रिफिलिंग मशीन जप्त करने की कार्यवाही की साथ गैस रिफिङ्क्षलग करने पर रुस्तम अली के खिलाफ कार्यवाही शुरू की।

Google source verification

कापरेन. अवैध रूप से वाहनों में घरेलू गैस भरते पाए जाने पर रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए शहर में मुख्य सडक़ पर बड़ौदा बैंक के पीछे रुस्तम अली के मकान से एक बड़ा व छह एलपीजी गैस सिलेंडर सहित एक रिफिलिंग मशीन जप्त करने की कार्यवाही की साथ गैस रिफिङ्क्षलग करने पर रुस्तम अली के खिलाफ कार्यवाही शुरू की।


रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी शिवजी राम जाट ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अवैध रिफिलिंग की लगातार शिकायते मिल रही थी। जिसको देखते हुए रसद विभाग द्वारा इस अवैध कार्य की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और जिला मुख्यालय पर भी कार्रवाई की गई है।


अभियान के तहत ही विभाग की टीम कापरेन पहुंची। मुख्य सडक़ पर बड़ौदा बैंक के पीछे गली में एक कार में रुस्तम अली को एलपीजी गैस रिफिलिंग करने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की गई। मौके पर रुस्तम अली को गैस भरते हुए पाया गया। कार्यवाही के दौरान मौके से छह एलपीजी गैस सिलेंडर और एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जप्त किया गया। जिसमें एक सिलेण्डर पूरा भरा हुआ था।


तीन सिलेंडरों में तीन से पांच किलो गैस है और शेष सिलेंडर खाली मिले हैं। मौके से गैस रिफिङ्क्षलग मशीन भी जप्त की गई है।रिफिङ्क्षलग करने वाले युवक को कड़ी हिदायत दी गई है। कार्रवाई के दौरान रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक महिकरण सिंह ,राहुल चौधरी सहित एजेंसी संचालक अशोक शर्मा एवं एजेंसी कर्मचारी मौजूद रहे। उधर शहर में अचानक रसद विभाग की कार्यवाही होने और गैस सिलेंडर जप्त होने से कुछ देर के हडक़ंप मच गया। शहर में अवैध रूप से गैस सिलेंडर का व्यापार करने वालो और गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए और टीम की सूचना लेते रहे।