नैनवां. राजस्थान पत्रिका एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुरा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को साइबर जागरूकता को लेकर खानपुरा विद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट ने कार्यशाला में मौजूद विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणों व विद्यार्थियों को साइबर ठगी से बचने सावचेत रहने के तरीके बताए। कार्यशाला में मुख्य वक्ता साइबर एक्सपर्ट जगदीप सिंह सोलंकी ने बताया कि ऑनलाइन रहते समय सतर्कता बरतने के साथ किसी प्रकार के फाइल या अन्य संकेतों पर क्लिक नहीं करे। डिजिटल गिरफ्तारी सम्बधित जानकारी दी। साइबर ठगी से बचने के लिए किसी को भी अपना पता, लोकेशन, फोन, आधार, पेन नम्बर, जन्म तिथि सहित कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नहीं दे। पासवर्ड सिक्योरिटी, वीडियो कॉल, सोशल मीडिया, वीडियो गेम में सावधानी डिवाइस सुरक्षा के बारे में बताया। अलग-अलग तरीके अपनाकर साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट करते है। कोई परिवार के सदस्य को पुलिस द्वारा गिरफ्तार होना तो कोई दुर्घटना के नाम पर पैसे की मांग करते है तो इस मामले पहले पुष्टि करे।
कार्यशाला में मौजूद लोगों व विद्यार्थियों ने अपनी शंकाओं के समाधान सहित अन्य सवाल भी किए तो बताया कि ठगी का पता लगते ही तत्काल एक्सपर्ट से सहयोग ले। सीईआईआर पोर्टल की भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अखेराज मीणा थे, अध्यक्षता व्याख्याता आशाराम मीणा ने की, विशिष्ठ अतिथि व्याख्याता कृष्णगोपाल चौहान व गजानन्द स्वामी थे। शिक्षक मोहनलाल गोचर, आशाराम नागर, अंकिता पोटर, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी व नजर मोहम्मद ने भी साइबर जागरूकता को लेकर मंच से अपनी बात रखी।
विद्यार्थी बोले, हम भी जागरूक करेंगे
विद्यार्थियों ने कहा कि साइबर जागरूकता के बारे मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगी के बारे में उससे बचाव के बारे अपने अभिभावकों को भी जागृत किया जाएगा। साइबर ठगी के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाकर गांव में चौपालों पर बैठकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।