बूंदी। नैनवां उपजिला चिकित्सालय में मंगलवार को एक अजीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। कुछ महिला और पुरुष ग्रामीण अस्पताल के प्रसव कक्ष (लेबर रूम) में घुस गए और वहां 17 वर्ष पहले मृत हुए एक नवजात की कथित आत्मा बुलाने का दावा करते हुए धार्मिक क्रियाएं करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुरुषों ने आत्मा बुलाने की क्रियाएं की, वहीं महिलाएं गीत गाती रही। इन लोगों ने बताया कि 17 वर्ष पूर्व इसी प्रसव कक्ष में उनके परिवार के एक नवजात की मृत्यु हो गई थी और वे अब उसकी आत्मा को ले जाने के लिए आए हैं।
प्रसव कक्ष स्टरलाइजेशन जोन होता है, जिसमें केवल स्टाफ ही निर्धारित ड्रेस कोड के साथ प्रवेश कर सकता है। बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद उपजिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णकुमार प्रजापति ने हैरानी जताते हुए कहा कि मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है, लेकिन स्टाफ से जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी। स्टाफ को पाबंद किया जाएगा कि आगे से कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रसव कक्ष में प्रवेश नहीं करें।
Published on:
24 Jun 2025 05:55 pm