बडाखेड़ा. कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम पर सोमवार शाम को अचानक आग लगने से अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने कमरे का ताला खोलकर पानी की मोटर चलाकर आग बुझाई। इस दौरान अंदर रखा सामान, कपड़े, पोषाहार, खेलने का सामान और जरुरी कागजात जल गए।