video: जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर मटकियां फोडकर किया प्रदर्शन
नैनवां. कस्बे के वार्ड 21 में नलों में पानी नही आने की समस्या से पीडि़त वार्ड के बाशिंदों ने सोमवार को जलदाय विभाग कार्यालय पर खाली मटकियां फोडकऱ प्रदर्शन कर जलापूर्ति में सुधार की मांग की। वार्ड के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से जलापूर्ति व्ययवस्था बिगड़ी होने से नलों में पानी नही आ रहा। नलों में पानी नही आने से पानी का संकट होने से एक किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
जलदाय विभाग ने जब से पाइप लाइन बदली है तब से नलों में पानी आना बंद हो गया। वार्ड की महिलाएं हाथों में खाली मटकियां लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंची और कार्यालय के बाहर मटकियां फोडकऱ प्रदर्शन किया। महिलाओं के साथ वार्ड निवासी पूर्व सरपंच राजेन्द्र शर्मा, पदमकुमार जैन, पार्षद दिलखुश पोटर, अमित जैन, उर्मिला देवी, निर्मला जैन आदि थे।
महिलाओं ने कार्यालय के अंदर घुसकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता का भी घेराव कर जलापूर्ति में सुधार की मांग। सहायक अभियंता ने कनिष्ठ अभियंता व एक जलदाय कर्मी को वार्ड में जलापूर्ति बिगड़ी होने के कारणों की जांच करने भेजा। इससे पूर्व वार्ड के लोग उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और उपखण्ड अधिकारी को समस्या से अवगत कराया। उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्नसिंह गुर्जर ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को जलापूर्ति में सुधार के निर्देश दिए।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मदनमोहन शर्मा का कहना है कि नलों में पानी नही पहुंच पाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कनिष्ठ अभियंता से सर्वंे करवाया जाकर जलापूर्ति में सुधार करवाया जाएगा।