25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

ग्रामीणों ने थाने में एएसआई के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सहकारी समिति अध्यक्ष से की अभद्रता

Google source verification

नमाना. नमाना ग्राम सेवा सहकारी अध्यक्ष गौरी शंकर पाराशर से नमाना थाने में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक द्वारा अभद्रता करने के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने थाने में जाकर विरोध प्रदर्शन कर 4 दिन में सहायक उप निरीक्षक पर कार्रवाई नहीं करने पर नमाना थाना अधिकारी को आंदोलन की चेतावनी दी है। थानाधिकारी ने 4 दिन के अंदर सहायक उप निरीक्षक पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ग्राम सेवा सहकारी नमाना के अध्यक्ष गौरी शंकर पाराशर ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे वह नमाना रोड से नमाना गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान नमाना बरूधन चौराहे पर नाकाबंदी चेङ्क्षकग कर रही नमाना पुलिस ने अध्यक्ष पाराशर की मोटरसाइकिल को रुकवाया। इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल को धीमा कर दिया, जब अध्यक्ष पाराशर मोटरसाइकिल रोककर उतरने लगे तो सहायक उपनिरीक्षक के श्याम सुंदर ने उनके गिरेबान का कॉलर पकडकऱ अभद्रता करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने दोनों को समझा मामले को शांत कर दिया और पाराशर ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी तो ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और सुंदरपुरा ग्राम सेवा सहकारी के अध्यक्ष सोजी लाल मीणा, नमाना भाजपा नेता लोकेश राठोर, बाबूलाल नारानिया, शंकर सेन, सुरेश राठौर सहित करीब तीन दर्जन ग्रामीण दोपहर एक बजे नमाना थाना पहुंचकर सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर के खिलाफ थानेदार से शिकायत दर्ज कराने पहुंचे और एएसआई पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कहीं। इस पर थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, जिस पर ग्रामीण शांत होकर वापस लौट गए।
थाने में भी हुए आमने-सामने हुए
नमाना ग्राम सेवा सहकारी के अध्यक्ष गौरी शंकर पाराशर, सुंदरपुरा सरकारी अध्यक्ष शिवजी लाल मीणा जब दोपहर को थाने में सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कर रहे थे। उस समय थानाधिकारी सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर अपने कक्ष में बुलाकर दोनों पक्षों की समझाइश करने लगे, लेकिन इस पर उप निरीक्षक सरकारी अध्यक्ष गौरी शंकर पाराशर व श्योजी लाल मीणा पर भडक़ गए। थोड़ी देर तो दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। इस मामले को बढ़ता देख थाना अधिकारी ने दोनों पक्षों को वहां से भेज दिया।
सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को देंगे ज्ञापन
नमाना थाने में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक के खिलाफ सोमवार को नमाना ग्राम सेवा सहकारी अध्यक्ष गौरीशंकर पाराशर व अन्य ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जय कुमार यादव को ज्ञापन देकर नियमानुसार कार्रवाई की मांग करेंगे।

हेलमेट को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। अनजाने में मोटरसाइकिल रुकवाने के दौरान सहायक उप निरीक्षक का हाथ गर्दन पर लग गया, जिससे सरकारी अध्यक्ष ने अभद्रता समझ लिया। दोनों पक्षों को समझाया है। थाने में समाझाइश के दौरान कहासुनी हुई थी। झगड़े जैसी कोई बात नहीं है। पूरे घटनाक्रम को उच्च अधिकारियों अवगत कराया जाएगा।
रमेश चंद मीणा थानाधिकारी नमाना।