18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच सौ रुपए की केबल का इंतजार, दो हजार लोगों के सूख रहे हलक

नगर परिषद के पैराफेरी क्षेत्र में नैनवां रोड पर बसी संजय कॉलोनी में कई दिनों से पेयजल संकट गहराया है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Mar 26, 2025

पांच सौ रुपए की केबल का इंतजार, दो हजार लोगों के सूख रहे हलक

बूंदी. संजय कॉलोनी में लगाया गया बोरिंग एवं पास लगा हुआ विद्युत पोल।

बूंदी. नगर परिषद के पैराफेरी क्षेत्र में नैनवां रोड पर बसी संजय कॉलोनी में कई दिनों से पेयजल संकट गहराया है। यहां के लोग इस बारे में जलदाय विभाग के अभियंताओं समेत उपखण्ड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त एवं जिला कलक्टर को भी समस्या से अवगत करवा चुके है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, यहां कि समस्या के निराकरण के लिए विधायक भी प्रयास कर चुके है, लेकिन निगम के अभियंता मात्र पांच सौ रुपए की केबल के लिए डिमांड नोट जमा होने के बाद भी बोरिंग का कनेक्शन नहीं कर रहे है।

जानकारी अनुसार नैनवां रोड संजय कॉलोनी में दो हजार से अधिक लोग निवास कर रहे है। उक्त कॉलोनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में होने के साथ ही नगरपरिषद के पैराफेरी एरिया में है। कॉलोनी की भील बस्ती में पेयजल के लिए एक हैण्डपप लगा हुआ है, जो काफी समय से खराब पड़ा है, लोग हैण्डपप ठीक करवाने के लिए ग्राम पंचायत प्रशासक से लेकर जिला कलक्टर तक गुहार लगा चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, गत दिनों जलदाय विभाग से यहां बोरिंग लगाया है, लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं होने से लोगों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि पीएचइडी की ओर से इसका डिमांड नोट भी जमा करवा रखा है और मौके विद्युत पोल से बोरिंग की दूरी मात्र बीस फीट ही है।

टंकी से नहीं जोड़ रखी पाइप लाइन
लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पास ही जलदाय विभाग की पेयजल टंकी बनी हुई है। इससे नवजीवन कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति होती है, लेकिन उससे संजय कॉलोनी को नहीं जोड़ रखा है, जबकि मात्र पचास मीटर की पाइप लाइन ही बिछाई जानी है। इधर, अभियंताओं का कहना है कि टंकी में पर्याप्त मात्रा में पानी की आवक नहीं है, जिससे संजय कॉलोनी में पाइप लाइन नहीं जोड़ी गई है।

राज्यपाल से मिलना चाहते थे
सोमवार को जिले के दौरे पर आए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से भी यहां के लोग कलक्ट्रेट व सर्किट हाउस गए थे, लेकिन प्रोटोकॉल के चलते अधिकारियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। लोगों को उमीद थी कि जब जिला प्रशासन व निगम सुनवाई नहीं कर रहा तो राज्यपाल को समस्या बताने पर समाधान हो जाएगा।

संजय कॉलोनी में बोरिंग लगाया गया है। विद्युत वितरण निगम को डिमांड नोट जमा करवाया जा चुका है। अब कनेक्शन निगम को करना है। यह सही है कि कॉलोनी में पेयजल समस्या है। हैण्डपप एक-दो दिन में ठीक करवा दिया जाएगा।
नवीन नागर, कार्यवाहक सहायक अभियंता, बूंदी

अभी तक निगम कार्यालय में बोरिंग कनेक्शन के लिए डिमांड नोट जमा नहीं हुआ है। डिमांड नोट जमा होने के एक दो दिन में कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
शशिकांत, सहायक अभियंता शहर, विद्युत वितरण निगम, बूंदी