
खटकड़. मेज नदी की पुलिया पर आया पानी
खटकड़. कस्बे के निकट स्थित मेज नदी की पुलिया बुधवार दोपहर को इस सीजन में तीसरी बार डूब गई। जिससे नैनवा, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर जयपुर, कोटा बूंदी की ओर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन रुक गया। पुलिया के दोनों ओर वाहन खड़े हो गए।
वाहन चालक पुलिया से पानी उतरने का इंतजार करने लगे हैं। दूसरी ओर जावरा रोड पर बारमाता मंदिर के पास सडक़ पर मेज नदी का पानी आने से पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट गया। इस रोड पर भी आवागमन रुक गया।
Published on:
04 Sept 2024 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
