इधर बन्सोली रोड पर खाळ की पुलिया पर टूटी पाइप लाइन की चार माह में भी मरमत नहीं होने से पेयजल टंकियों तक पानी नहीं पहुंचने से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग को गर्मियों से पूर्व ही अपनी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना चाहिए।
तीन वर्ष से इंतजार
क्षेत्र के गणेशपुरा गांव मे तीन वर्ष पूर्व जलदाय विभाग द्वारा गांव में पाइप लाइन बिछाकर छोड दिया। तब से अब तक ग्रामीण पानी का इंतजार कर रहे है। लाइनें बिछाने के बाद उनमें से कनेक्शन नहीं दिए गए और ना किसी पेयजल स्त्रोत से लाइन से जोडा। पाइप कई जगह से टूट चुके है और खुले सडक पर पडे हुए है, जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों को लाइन बिछाने के बाद पेयजल समस्या समाधान की आस थी।
कस्बे में स्थानीय नलकूप में पानी की कमी होने से पेयजल समस्या हुई है। पाईबालापुरा बांध पर नलकूपों को शुरू कर समाधान किया जाएगा। गणेशपुरा गांव में चबल पेयजल परियोजना से पाइप लाइन बिछाई गई थी। परियोजना शुरू होने पर जलापूर्ति होगी, अन्य गांवों में भी लाइन बिछाई गई है।
रामखिलाडी मीना, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, देई