13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बरसात से झरना गिरना शुरू, कुंड हुए लबालब

कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जारी बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा।

बूंदी

pankaj joshi

Jun 24, 2025

बरसात से झरना गिरना शुरू, कुंड हुए लबालब
देई. क्षेत्र के धुंधलेश्वर महादेव के पहाड़ों से कुंड मे गिरता पानी।

देई. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जारी बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। बरसात के कारण धुंधलेश्वर महादेव के झरना गिरना शुरू हो गया। और कुण्ड पानी से लबालब भर गए। कई लोग नहाने के लिए पहुंचे। वहीं सोमवार होने से कही श्रद्धालुओं ने महादेव की पूजा अर्चना की।

झरना गिरने व कुण्ड लबालब होने से अब धुंधलेश्वर महादेव के स्थान पर काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, लेकिन धुंधलेश्वर महादेव के जाने वाले कच्चे रास्ते की हालत खराब होने से लोगो में रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से महादेवजी के जाने वाले रास्ते को सुगम बनाने की मांग उठाई है।