देई. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जारी बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। बरसात के कारण धुंधलेश्वर महादेव के झरना गिरना शुरू हो गया। और कुण्ड पानी से लबालब भर गए। कई लोग नहाने के लिए पहुंचे। वहीं सोमवार होने से कही श्रद्धालुओं ने महादेव की पूजा अर्चना की।
झरना गिरने व कुण्ड लबालब होने से अब धुंधलेश्वर महादेव के स्थान पर काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, लेकिन धुंधलेश्वर महादेव के जाने वाले कच्चे रास्ते की हालत खराब होने से लोगो में रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से महादेवजी के जाने वाले रास्ते को सुगम बनाने की मांग उठाई है।
Published on:
24 Jun 2025 05:34 pm