
weather news Today Rajasthan: राजस्थान में मौसम बदल गया है। वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर (हिमालय की ओर) शिफ्ट हो चुकी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इसी वजह से यहां मौसम में बदलाव आया है। पिछले 3-4 दिन से राजस्थान में कमजोर मानसून परिस्थितियां दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी एक सप्ताह के दौरान कमजोर मानसून परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है। अगले तीन से चार दिन राज्य के अधिकांश भागों में अपेक्षाकृत तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 25 से 35 किलीमीटर की रफ्तार से चलने की प्रबल संभावना है।
इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के छुटपुट स्थानों पर 10-11 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है।
पर्यटन स्थल माउंट आबू में खुशनुमा मौसम के बीच दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करने आए सैलानियों ने सोमवार सवेरे क्षेत्र में छाई गहरी धुंध के बीच चहलकदमी करते हुए वातावरण में घुली ठंडक का आनंद लिया।
पर्यटकों ने सवेरे सड़कों, बाजारों, नक्की झील परिक्रमा पथ, पोलोग्राउंड, अनादरा प्वाइंट, वैलेज वॉक, टाइगर पाथ, देलवाड़ा-ओरिया मार्ग सहित शहर के विभिन्न स्थानों का हल्की बूंदाबांदी के बीच भ्रमण कर मौसम का लुत्फ उठाया। वादियों में छाई धुंध को पर्यटक कैमरे में कैद करते देखे गए।
सुबह धुंध से वाहनचालकों को लाइटें जलाकर वाहन ड्राइव करने पड़े। हालांकि दिन में कुछ समय धुंध छटने से माहौल खुशनुमा रहा। तापमान में उतार चढ़ाव के चलते अधिकतम तापमान 27.5 व 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
Published on:
08 Aug 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
