24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिण्डोली गौण मंडी में पहली बार धान की तुलाई शुरू

कृषि गौण यार्ड मंडी हिण्डोली में मंगलवार को किसानों को उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब यहां पर धान की फसल की व्यापारियों ने बोली शुरू हुई ।

2 min read
Google source verification
हिण्डोली गौण मंडी में पहली बार धान की तुलाई शुरू

हिण्डोली. कस्बे में स्थित गौण यार्ड मंडी में धान की फसल की बोली लगाते किसान।

हिण्डोली. कृषि गौण यार्ड मंडी हिण्डोली में मंगलवार को किसानों को उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब यहां पर धान की फसल की व्यापारियों ने बोली शुरू हुई ।


पहले दिन ही किसान करीब 400 से अधिक बोरी धान मंडी में किसान लेकर आए, जो हाथों हाथ बिक गया। एवं किसानों को नकद राशि मिल गई, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। जानकारी अनुसार हिण्डोली क्षेत्र में बड़ी मात्रा में धान की फसल का उत्पादन होता है,लेकिन यहां पर धान की खरीद नहीं होने से किसानों को वर्षों से धान की फसल को बैचने के लिए बूंदी मंडी में जाना पड़ता था, जिससे उन्हें दो-दो तीन दिन तक मंडी में ठहरकर धान की फसल को बेचते थे, लेकिन इस बार ङ्क्षहडोली मंडी में धान की फसल खरीद का निर्णय लिया एवं मंगलवार को मंडी में धान की फसल की तुलाई शुरू हो गई।पहले दिन ही किसान 400 से अधिक बोरी धान की फसल लेकर पहुंचे, जिस पर व्यापारियों ने पूजा अर्चना के साथ धान की फसल की खरीद शुरू की। यहां पर बूंदी की मंडी की दर से धान की खरीदी की जा रही है।


बूंदी के व्यापारी भी पहुंचे
मंगलवार को हिण्डोली मंडी में किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे, जिसकी जानकारी लगने पर बूंदी के कई व्यापारी सीधे मंडी में पहुंचे। जहां पर स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ उन्होंने भी फसल की खरीद की। व्यापारियों ने कहा कि यहां पर किसान धान की फसल अधिक से अधिक लाए। ताकि उन्हें बूंदी या देवली नहीं जाना पड़े।साथ में यही फसल की तुलाई हो जाएगी एवं सारी सुविधा किसानों को यहां मिलेगी।जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा व समय की बचत होगी।

बरसों से धान की फसल को बेचने के लिए ट्रैक्टरों, मेटाडोर में भरकर बूंदी मंडी में ले जाया जाता था। वहां पर दो से तीन दिन फसल तुलाई में लग जाते थे ।काफी परेशानी होती थी। अब पहली बार हिण्डोली मंडी में ही धान की फसल की तुलाई शुरू होने से किसानों को फायदा होगा।
दुर्गा लाल गुर्जर, किसान सुखपुरा।


हिण्डोली क्षेत्र में धान का रिकॉर्ड उत्पादन होता है। यहां के किसान हमेशा ही पीडि़त रहे, लेकिन पहली बार में धान की फसल की तुलाई शुरू हो गई है । किसान खुश नजर आ रहे है।नकद राशि मिल रही है किसानों को आर्थिक लाभ होगा एवं परेशान नहीं होना पड़ेगा।
कैलाश कहार, किसान हिण्डोली।
मंडी समिति सचिव व व्यापारियों का

यहां धान की फसल की खरीद में सहयोग करने का निर्णय लिया था, जिस पर यहां पर किसान धान की फसल की तुलाई के लिए लाना शुरू कर दिया है।यहां पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। फसल का नकद भुगतान किया जाता है। यहां पर रिकॉर्ड धान की फसल आने की संभावना है।
अशोक गोधा, अध्यक्ष मंडी समिति हिण्डोली।