20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

गीत गाते हुए शिविर में पहुंची महिलाएं

महंगाई राहत शिविर

Google source verification


हिण्डोली. क्षेत्र के ग्राम बसोली में सोमवार को आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांव के संग शिविर में उत्साह उस समय दो गुना हो गया जब आसपास की महिलाएं गीत गाती व नृत्य करती हुई शिविर में पहुंची। जानकारी अनुसार यहां पर ब्रह्माणी माता मंदिर परिसर में आयोजित महंगाई राहत शिविर में सुबह से ही आसपास की महिलाएं विभिन्न योजनाओं के रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची, इस दौरान समूह में आई महिलाएं गीत गाती हुई शिविर तक पहुंची। यह नजारा देखकर शिविर में मौजूद अधिकारी कर्मचारी भी काफी प्रफुलित रहे।इस दौरान उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने ग्रामीणों से कहा कि शिविर में अधिक से अधिक योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कराकर सरकारी राहत प्राप्त करें। शिविर में तहसीलदार असगर अली, सहायक विकास अधिकारी रामहेत मीणा, सरपंच महावीर राठौड़ दुर्गा लाल राठौड़ सहित कई लोग व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।