15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गढ़ गणेश की पूजा-अर्चना, बज उठी शहनाई

छोटीकाशी बूंदी के 784 वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गढ़ गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रमों का आगाज हुआ।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jun 25, 2025

गढ़ गणेश की पूजा-अर्चना, बज उठी शहनाई

बूंदी स्थापना दिवस के अवसर पर गढ गणेश की आरती करते जिला कलक्टर व मौजूद अन्य।

बूंदी. छोटीकाशी बूंदी के 784 वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गढ़ गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रमों का आगाज हुआ। इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। रात को नवल सागर झील किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने समां बांध दिया।

पंडित विश्वनाथ ने शहनाई की स्वर लहरियों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जिला कलक्टर अक्षय गोदारा व पूर्व राजपरिवार सदस्य वंशवर्धन सिंह से पूजा-अर्चना करवाई। भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीना, सभापति सरोज अग्रवाल, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, संजय लाठी, पुरुषोत्तम पारीक, अशोक तलवास, जयप्रकाश त्रिपाठी सहित गणमान्य लोगों ने सामूहिक आरती कर बूंदी की खुशहाली की कामना की। वहीं आमजन के लिए पुरातत्व विभाग के मोनोमेंट में प्रवेश नि:शुल्क किया है।

ऐतिहासिक विरासत को सजाया
सुखमहल में स्थापना दिवस के अवसर पर फोटो व चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष व सभापति ने फीता काटकर किया। स्वागत पर्यटन अधिकारी व संग्रहालय अधीक्षक जगदीश वर्मा ने किया। प्रदर्शनी में बूंदी की ऐतिहासिक विरासत को सजाया गया। जिसमें गढ़ पैलेस, रानी जी की बावडी, चौरासी खंभों की छतरी, सुखमहल, भीमलत जलप्रपात व चित्रशाला के फोटो शामिल रहे। बूंदी के चित्रकारों की बनाई पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही। चित्रों में बूंदी के वैभव के साथ, हाड़ी रानी, अभयारण्य व लोक कलाकारों के चित्र शामिल रहे। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने काल बेलिया, कच्छी घोड़ी व घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

बेटी उद्यान में रोपे पौधे
स्थापना दिवस पर सर्किट हाउस में स्थित बेटी गौरव उद्यान में पौधरोपण कर पौधे लगाओ बूंदी सजाओ का शुभारंभ किया गया। जिला प्रमुख चंद्रावंती कंवर, जिलाध्यक्ष, रामेश्वर मीना, सभापति सरोज अग्रवाल व प्रेमशंकर सैनी ने पीपल का पौधा लगाकर शुरूआत की। शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, के.सी.वर्मा, बिट्ठल सनाढ्य, हनुमान शर्मा, प्रमोद माहेश्वरी, मनमोहन अजमेरा आदि ने जामुन, शीशम, करंज, नीम, शहतूत व सहजना के पौधे लगाकर सहेजने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर बूंदी को स्वच्छ व सुंदर बनाने का आव्हान किया।