
बूंदी. मकान को तोड़ती जेसीबी।
बूंदी. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर 1 में से विस्थापित हुए परिवारों को टाइगर रिजर्व से बाहर निकालने के लिए वन विभाग ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को टाइगर रिजर्व कोर प्रबंधन ने गुलखेड़ी गांव में विस्थापित हो चुके 26 परिवारों के घरों को जेसीबी मशीन से जमीदोज करने की कार्यवाही की। उपवन संरक्षक एवं उपक्षेत्र निदेशक (कोर) अरङ्क्षबद कुमार झा के निर्देशन में वन विभाग का लवाजमा गांव में पंहुचा तथा कच्चे व पक्के घरों को तोडऩे की कार्यवाही की। इस दौरान मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार रायथल, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामगढ़, थानाधिकारी रायथल के समक्ष क्षेत्रीय वन अधिकारी जैतपुर, इंद्रगढ़, केशवरायपाटन व डिविजन उडऩदस्ता के संयुक्त प्रयास से विस्थापन की प्रक्रिया को अंजाम दिया। गौरतलब है कि इससे पहले 39 परिवारों को पूर्ण रूप से विस्थापित किया जा चुका है।
नया निर्माण करने लगे थे कुछ लोग
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के गुलखेड़ी गांव को विस्थापन के लिए सबसे पहले चुना गया था और अधिकांश परिवारों को मुआवजा भी मिल चुका है लेकिन लोग गांव नहीं छोडऩा चाहते हैं। कुछ लोग तो मुवावजा लेकर नए मकान बनाने लगे हैं। वन विभाग ने इसे नए निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया तथा लोगों को विस्थापन के लिए समझाया। रामगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुमित कन्नौजिया ने बताया कि विस्थापन की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
मंडी में मोटरसाइकिल के बैग से ढाई लाख रुपए चोरी
रामगंजबालाजी. सदर थाना क्षेत्र स्थित कुंवारती कृषि उपज मंडी में शनिवार को एक किसान की मोटरसाइकिल के बैग में रखेढाई लाख रुपए लेकर चोर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार रायथल थाना क्षेत्र के गोबरिया गांव निवासी रामराज बैरवा ने मंडी की फर्म भानू ट्रेङ्क्षडग कंपनी से 50 हजार रुपए उधार लिए व उसके रिश्तेदार मुकेश से 2 लाख रुपए उधार लिए और पैसों को थैली में रखकर साफी में लपेटकर मोटरसाइकिल के बैग में रुपए रख दिए। और दुकान पर धान का बीज लेने के लिए चला गया। धान का बीज लेकर जैसे ही वापस मोटरसाइकिल के पास पहुंचा तो उसमें रखे रुपए साफी सहित गायब मिले। आढतिया की दुकान पर लग रहे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के पास आकर पैसे निकालते हुए नजर आने की रिकॉर्डिंग भी पीडि़त ने सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट के साथ सौंपी है। लगातार मंडी में कई वर्षों से हो रही चोरियों का आज दिन तक खुलासा नहीं होने के चलते यहां पर चोरों के हौसले बुलंद है। चोर यहां कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
Published on:
03 Jun 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
