हिण्डोली. बूंदी उत्सव के आयोजन के लिए मंगलवार को उपखंड अधिकारी रघुनाथ खटीक की अध्यक्षता में तहसीलसभा भवन में बैठक हुई। नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों से उत्सव को लेकर बैठक हुई।
उपखण्ड अधिकारी रघुनाथ खटीक ने कहा कि बूंदी उत्सव लोक संस्कृति व लुप्त होती प्राचीन कलाओं को निखारने व सांस्कृतिक परम्पराओं को सहेजने का प्रतीक पर्व है। इसके आयोजन में सभी भागीदार बने। सभी के सहयोग से बूंदी उत्सव का आयोजन सफल होगा। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष हिण्डोली कस्बे में उत्सव का आयोजन 28 नवम्बर को होगा। बैठक में उत्सव के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण कर लिया। जिसमें गणेश पूजन, ध्वज स्थापना, शोभायात्रा, खेलकूद, महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम व आतिशबाजी होगी।साथ ही इन कार्यक्रमों से संबंधित व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजन शामिल हुए और सुझाव दिए। तहसीलदार भावना सिंह, नायब तहसीलदार केसरी सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिरिराज शर्मा, डा. जगवीर सिंह, पोखरलाल सैनी, नितेश खटोड, ईश्वर सैनी, पंचायत प्रसार अधिकारी रामनारायण सोनी, संतोष गोपाल सिंह, सचिव रवि नामा, प्रभारी कैलाश मयंक, शिवराज खींची, गिरिराज जोशी, श्योजी लाल सैनी, भंवर गौड़, देवी लाल गुर्जर आदि मौजूद थे।