12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

51 हजार लड्डू का चढ़ेगा भोग, गणपतिजी का अथर्व शीर्ष का होगा पाठ

संकष्ठी चतुर्थी आज- दिनभर चली तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
51 thousand laddus will be offered, Ganpatiji's Arthva top will be recited

51 thousand laddus will be offered, Ganpatiji's Arthva top will be recited

बुरहानपुर. संकष्ठी चतुर्थी पर गणेशजी मंदिरों में आस्था उमड़ेगी। यह पर्व सोमवार को मनेगा। प्रदेश में सबसे बड़े शिवलिंग और नंदीजी की प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध हो चुके श्री सिद्धेश्वर गणेश मंदिर मोहना संगम के पास संकष्ठी चतुर्थी पर गणपति अथर्व शीर्ष का सामूहिक पाठ होने जा रहा है। इसमें 5100 महिलाएं एक साथ पाठ करेंगी। दिनभर यहां आयोजन होंगे। वहीं 51 हजार लड्डूओं का भी भोग लगाया जाएगा। इसी के साथ गणपति नाका स्थित प्राचीन गणेशजी मंदिर में मेला लगेगा।
51 हजार लड्डूओं के भोग के लिए दिनभर तैयारी चली। शनवारा स्थित वाड़ी में लड्डू तैयार किए गए। जिसे बनाने में दिनभर लग गया। सामूहिक पाठ के साथ दिनभर यहां विघ्नहर्ता महायज्ञ होगा, जहां गायत्री परिवार के मंत्रोच्चार के साथ परिवार आहुति देंगे। यह हवन यज्ञ सूर्योदय से सूर्यास्त तक चलेगा। पूजन के बाद दिनभर यहां महाप्रसादी का वितरण होगा।
श्री सिद्धेश्वर गणेश मंदिर समिति अध्यक्ष प्रशांत पाटिल ने बताया कि 29 जनवरी को संकष्ठी चतुर्थी पर विविध आयोजन होने जा रहे हैं। जहां मोहना संगम स्थित श्री सिद्धेश्वर गणेश मंदिर पर यह आयोजन होगा। यहां पर सबसे बड़ी शिव ***** का भी निर्माण होगा। इसकी तैयारी में दिनभर निगम में स्वास्थ्य चेयरमेन धनराज महाजन, हिंदू जागरण मंच अध्यक्ष अजीत परदेशी, मनोज पाटिल, अशोक राठौड़ आदि जुटे रहे।
51 हजार लड्डू बनाए गए
8 क्विंटल चना दाल
16 क्विंटल शकर
50 डिब्बे घी
15 टंकी गैस
10 किलो तरबूज के बीज
40 लोग मिलकर बना रहे