
514 children gave National Means cum Merit Scholarship Examination
बुरहानपुर. केंद्र सरकार की राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति पाने के लिए जिले में 3 सेंटरों पर चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। 788 बच्चों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। परीक्षा में 514 बच्चें ही उपस्थित हुए। जबकि 274 अनुपस्थित रहे।
सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाे के मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए हर साल 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है, इस लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है।परीक्षा प्रभारी हरचंद सिरतूरे ने बताया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जिलेभर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बुरहानपुर में शासकीय उर्दू कन्या शाला, नेपानगर और खकनार में उमा विद्यालय में यह चयन परीक्षा हुई। चयन परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर पात्र विद्यार्थी को सरकार की ओर से पढ़ाई के लिए हर साल लगभग 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति सहित सुविधाओं का लाभ मिलता है।
9वीं से 12वीं तक मिलती है राशि
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा 8वीं के विद्यार्थी शामिल होते है।इस परीक्षा में एक बार चयन होने पर सरकार कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई करने पर हर साल छात्रवृत्ति की राशि देती है। नियमित छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में 55 प्रतिशत अंक, कक्षा 10 में 6 0 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इस परीक्षा में शासकीय सहित अशासकीय स्कूलों के छात्र, छात्राएं भी शामिल हुई। परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद शालास्तर पर बच्चों के नाम केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। परीक्षा को लेकर एक सप्ताह से तैयारियां चल रही थी।
केंद्र कुल उपस्थित अनुपस्थित
बुरहानपुर 405 269 136
नेपानगर 250 168 82
खकनार 133 87 46
Published on:
22 Mar 2022 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
