20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेल गोदाम, अनाज व्यापारी सहित मॉल पर कार्रवाई, 25 बोरियां जब्त, नोटिस भी थमाए

खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई- तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Action on mall including oil warehouse, grain trader, 25 sacks seized, notices also served

Action on mall including oil warehouse, grain trader, 25 sacks seized, notices also served

बुरहानपुर. खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा मंगलवार को शहर के तीन स्थानों पर कार्रवाइ करते हुए खाद्य पदार्थों के 4 सैंपल लिए गए। शनवारा रोड स्थित गोटिया पीर बाबा की दरगाह के पास तेल गोदाम, अनाज व्यापारी के यहां पर कार्रवाइ कर धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया गया। नगर निगम कार्यालय के पास केसी मॉल पर गुलाब जामून का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश डाबर ने बताया कि आगामी त्योहारों के चलते खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए लगातार निरीक्षण कर कार्रवाइ की जा रही है। त्योहार के समय तेल का अधिक उपयोग होता है, इसलिए लक्कीमल तोतामल ट्रेडर्स तेल गोदाम पर निरीक्षण किया गया। संचालक के पास तेल रिपैकिंग का लाइसेंस तो मिला, लेकिन यूनिट परिसर में गंदगी मिलने पर सुधार के लिए धारा 32 का नोटिस दिया। सोयाबीन तेल की गुणवत्ता की जांच करने के लिए खुले एवं पैकिंग वाले तेल के दो सैंपल लेकर सफाइ रखने की हिदायत दी गई है।
मूंग दाल की 25 बोरियों को किया जब्त
गोटिया पीर दरगाह क्षेत्र में ही गंगोत्री टे्रडर्स पर भी कार्रवाइ की गई। निरीक्षण के दौरान मंूग दाल सहित अन्य खाद्य पदार्थ की बोरियों पर बैच नंबर, पैकिंग डेट और एक्सपायरी डेट लिखी नहीं मिली। राजस्थान सहित अन्य कंपनियों के नाम लिखे मिले। खाद्य अधिकारी ने मूंग दाल का सैंपल लेकर एक कंपनी की करीब 25 बोरियां लगभग 50 हजार के माल को जब्त कर सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिलने तक सेल पर रोक लगा दी। धारा 32 के तहत नोटिस देकर बैच नंबर नहीं मिलने का कारण पूछा गया। नगर निगम रोड स्थित केसी मॉल पर गुलाब जामून का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।