16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

प्रशासन की स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न मतदान कराने की प्राथमिकता

- निर्वाचन के दौरान एफएसटी व एसएसटी टीम सक्रिय रूप से कार्य करें

Google source verification

बुरहानपुर. विधानसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए गठित किए गए उडऩदस्ते एफएसटी स्थैतिक जांच दल एसएसटी के सदस्यों का कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण प्रात: 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित रहा।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने आयोजित प्रशिक्षण में एफएसटी एवं एसएसटी दलों को संबोधित करते हुए कहा किए निर्वाचन आयोग के दिशा.निर्देशों का अक्षरश: पालन कर सतर्कता के साथ कार्य संपादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र स्तर पर उडऩदस्ते तैनात रहेंगे। यह दल अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है, उसे रोकने की कार्रवाई करेगा। उडऩदस्ता ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी कार्यवाही करेगा, जो मतदाता को डरा या धमका सकते हैं।