8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला 11 घंटे बाद जिंदा बाहर निकली

पैर फिसलने से 80 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला 11 घंटे बाद भी जिंदा निकली। हिम्मत के साथ वह पूरी रात  कुएं में मोटर के पटले पर बैठी रही। सुबह चौकीदार को आवाज आने पर किसान को बुलाया और रस्सी के सहारे  बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। 

2 min read
Google source verification

image

Rajiv Jain

Dec 26, 2016

Amazing : Woman fell in 80 feet deep well, alive a

Amazing : Woman fell in 80 feet deep well, alive after 11 hours

बुरहानपुर. पैर फिसलने से 80 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला 11 घंटे बाद भी जिंदा निकली। हिम्मत और साहस के साथ वह पूरी रात कुएं में जख्मी हालत में मोटर के पटले पर बैठी रही। सुबह चौकीदार को आवाज आने पर किसान को बुलाया और रस्सी के सहारे महिला को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना ग्राम फोपनार क्षेत्र की है। 35 साल की नूरजहां पति गरीब खां तड़वी निवासी फोपनार रविवार दोपहर 2 बजे अपने ससुर मोहम्मद रोशन को चारा लाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम पांच बजे तक गांव से गए सभी मजदूर वापस आने के बाद जब नूरजहां घर नहीं लौटी तो सभी की चिंताएं बढ़ाई गई। शाम 6 बजे परिजनों ने इधर-उधर फोन लगाकर नूरजहां के बारे में पूछना शुरू कर दिया। घर में सभी को शंका हुई की नूरजहां नाराज होकर उसकी मां के घर शिकारपुरा गांव चली गई हो, लेकिन वहां भी मना कर दिया। अंधेरा होने के बाद परिवार में और घबराहट बढ़ गई। पूरी रात परिजन और गांव के लोग नाले और जंगलों में तलाशते रहे। सुबह तक पता न चलने पर सभी हताश हो गए। आखिरकार सोमवार सुबह 8 बजे फोपनार में ही अशोक बाबूराव महाजन के खेत के कुएं में नूरजहां के मिलने की खबर मिली। चौकीदार खेत में आने पर उसे कुएं से चिल्लाने की आवाज आई। चौकीदार ने झांककर देखा तो महिला दिखी। उसने खेत मालिक को मौके पर बुलाया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। रस्सी के सहारे नूरजहां को बाहर निकाला गया।



रात भर ठंड और दर्द से कराहती रही महिला
नूरजहां ने रात के अंधेरे में अपने आप को बहुत संबल दिया। नूरजहां ने बताया कि 3 बजे तक वह जंगल से चारा तोड़ चुकी थी। प्यास लगने पर जब वह कुएं के पास पहुंची तो पैर फिसलकर सीधे 80 फीट नीचे गिरकर पटले से टकराने पर गंभीर चोट आ गई। गोता खाने के बाद जब वह ऊपर आईतो तुरंत लकड़ी से बना पटिया पकड़ लिया। पाइप पकड़कर पटिये पर आकर बैठक गई। रात भर दर्दसे कराहती रही और ऊपर से ठंड ने महिला को कंपकंपा दिया। कुएं के आसपास बाउंड्रीवॉल न होने पर यह हादसा हुआ। नूरजहां ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था। मोटर के पास नहीं गिरती तो वह डूब जाती।

ये भी पढ़ें

image