बुरहानपुर. पैर फिसलने से 80 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला 11 घंटे बाद भी जिंदा निकली। हिम्मत और साहस के साथ वह पूरी रात कुएं में जख्मी हालत में मोटर के पटले पर बैठी रही। सुबह चौकीदार को आवाज आने पर किसान को बुलाया और रस्सी के सहारे महिला को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना ग्राम फोपनार क्षेत्र की है। 35 साल की नूरजहां पति गरीब खां तड़वी निवासी फोपनार रविवार दोपहर 2 बजे अपने ससुर मोहम्मद रोशन को चारा लाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम पांच बजे तक गांव से गए सभी मजदूर वापस आने के बाद जब नूरजहां घर नहीं लौटी तो सभी की चिंताएं बढ़ाई गई। शाम 6 बजे परिजनों ने इधर-उधर फोन लगाकर नूरजहां के बारे में पूछना शुरू कर दिया। घर में सभी को शंका हुई की नूरजहां नाराज होकर उसकी मां के घर शिकारपुरा गांव चली गई हो, लेकिन वहां भी मना कर दिया। अंधेरा होने के बाद परिवार में और घबराहट बढ़ गई। पूरी रात परिजन और गांव के लोग नाले और जंगलों में तलाशते रहे। सुबह तक पता न चलने पर सभी हताश हो गए। आखिरकार सोमवार सुबह 8 बजे फोपनार में ही अशोक बाबूराव महाजन के खेत के कुएं में नूरजहां के मिलने की खबर मिली। चौकीदार खेत में आने पर उसे कुएं से चिल्लाने की आवाज आई। चौकीदार ने झांककर देखा तो महिला दिखी। उसने खेत मालिक को मौके पर बुलाया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। रस्सी के सहारे नूरजहां को बाहर निकाला गया।