सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बुरहानपुर और खरगोन जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने एक और बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली सामग्री की जगह कन्याओं को चेक दिया जाएगा, ताकि वे अपनी जरूरत के अनुसार ही पैसों से सामान खरीद सकें।
नेपानगर/बुरहानपुर. सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बुरहानपुर और खरगोन जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने एक और बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली सामग्री की जगह कन्याओं को चेक दिया जाएगा, ताकि वे अपनी जरूरत के अनुसार ही पैसों से सामान खरीद सकें।
सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से स्टूडेंट्स के खाते में 330 करोड़ रुपए डाले, इसके बाद उन्होंने कहा स्टूडेंट्स से कहा कि आपके पास टैलेंट है तो फीस की चिंता मत करो, वह मामा शिवराज भरेगा। उन्होंने कहा कि करीब २ लाख ३७ हजार बच्चों की फीस हम भर रहे हैं।
जो पैसा लेगा उस पर होगी कार्रवाई
सीएम ने लाड़ली बहना योजना के तहत होने वाली ईकेवायसी पर कहा कि वह पूरी तरह नि:शुल्क होगी, अगर कोई उसके पैसा लेता है तो हमें बताएं, उस पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने नेपानगर क्षेत्र में लगातार हो रही वन कटाई को रोकने के लिए मंच से ही प्रशासन को निर्देश दिए।
1 अप्रैल से अहाते बंद होंगे, पीकर चलाने पर होगी कार्रवाई
सीएम ने कहा कि एक अप्रैल से अहाते बंद होंगे, अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने की बात पर कहा कि अंग्रेजी कांग्रेस ने शिक्षा व्यवस्था पर लाद दी है, इसलिए हमने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू करवा दी है, ताकि जो बच्चा डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहता है उसे अंग्रेजी नहीं भी आए तो कोई बात नहीं।