14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल माफियों ने पत्थरों से हमला कर जब्त सागौन ले भागे

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में जंगल माफियाओं का आतंक बढ़ गया हैं। यहां वनविभाग की टीम पर हमला कर जब्त सागौन लेकर भाग निकले।

2 min read
Google source verification
Attack on burhanpur forest officer, Sagone Taskar

Attack on burhanpur forest officer, Sagone Taskar

बुरहानपुर. जिले में लकड़ी तस्कर इतने हावी हो गए हैं कि वे वन विभाग पर हमला करने से पीछे भी नहीं हटते। दो बार इस वारदात होने के बाद मंगलवार को जैनाबाद में फिर कार्रवाई करने गए वनकर्मियों का तस्करों ने घेराव कर दिया। बाद में तस्कर जब्त सिल्लियों को छीनकर भाग निकले। जब वन अमला पीछा करने लगा तो पथराव कर दिया। घटना के बाद डीएफओ, एसडीओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शिकारपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुबह 8.30 बजे लालबाग चौकी के सिद्धार्थ मेढ़े, उडऩदस्ता प्रभारी राजेंद्र तारे अपने स्टाफ के साथ जैनाबाद आहूखाना रोड पर कार्रवाई करने गए थे। जहां सागौन की 15 सिल्लियां लेकर आ रहे तस्करों को बीच रास्ते में पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद देखते ही देखते लकड़ी तस्कर बड़ी संख्या में जमा हो गए। फिर भी स्टाफ ने हिम्मत नहीं हारी और माफिया और वन अमले के बीच जब्त लकड़ी की छीनाछपटी चलती रही। आखिरकार यहां से माफिया जब्त लकड़ी को लेकर फरार हो गए। इनकी एक बाइक और एक सागौन की सिल्ली ही बरामद हो सकी। घटना के बाद वन अमले ने वरिष्ष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

लकड़ी तस्कर का गढ़ है बलवाड़ टेकरी
जैनाबाद बलवाड़ टेकरी लकड़ी तस्कर का गढ़ है। यह पहला मामला नहीं है जब यहां से भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की गई। इसके पहले भी कई बार वन विभाग ने कभी घर से तो कभी लावारिस हालत में सागौन की सिल्लियां बरामद की हैं। वहीं लालबाग सहित नेपानगर और खकनार में भी तस्करी बड़े स्तर पर होती है।

ऐसी है जंगल की स्थिति
१९०० स्क्वेयर किमी में जंगल
३७ हजार स्क्वेयर भूमि पर था अतिक्रमण
३२ हजार स्क्वेयर जंगल अतिक्रमण मुक्त कराया
५०० हेक्टेयर में अब भी अतिक्रमण

बाइक के आधार पर ट्रेस हुए आरोपी
शिकारपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहां जब्त बाइक के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया जा रहा है। शिकारपुरा पुलिस ने बताया मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद से ही लकड़ी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। ज्यादातर तस्कर शहर छोड़कर रफू चक्कर हो गए हैं।