18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब WhatsApp पर शुरु हुआ सट्टे का करोबार, लाखों के लेनदेन का भांडाफोड़

WhatsApp पर चल रहे सट्टे के करोबार का भांडाफोड़।

2 min read
Google source verification
News

अब WhatsApp पर शुरु हुआ सट्टे का करोबार, लाखों के लेनदेन का भांडाफोड़

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश की बुरहानपुर पुलिस ने वाट्सऐप पर चल रहे सट्टे के कारोबार का भांडफोड़ किया है। पुलिस ने शहर के 2 थाना इलाकों से चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल से सट्टा चलाने वाले आरोपियों के पास से 2.37 लाख रुपए के लेनदेन के साथ 12 हजार रुपए से ज्यादा नकदी रकम मिली है, जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। आपको बता दें कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के मिलचाल के साथ साथ शहर के तीन अन्य सथानों सट्‌टा संचालित हो रहा है।


लालबाग थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह ने मुखबिर से सूचना मिलने पर 22 अप्रैल को मिलचाल में प्रमोद पिता नरेंद्र चंदन के घर दबिश दी। यहां मोबाइल पर वाट्सएेप के माध्यम से सट्टा संचालित हो रहा था। प्रारंभिक जांच में मोबाइल में 1 लाख 60 हजार 320 रुपए के सट्टे के लेनदेन की जानकारी मिली। मौके से 10 हजार 560 रुपए नकद और मोबाइल जब्त किए।

यह भी पढ़ें- बादल छटते ही बड़ा अलर्ट : इस दिन तक पड़ेगी भीषण गर्मी, हीट वेव की चेतावनी जारी


पूछताछ में खुलासा

पूछताछ में प्रमोद ने शहर में अन्य जगहों पर भी सट्‌टा संचालित होने की जानकारी दी। इस पर लालबाग थाना क्षेत्र में चिंचाला, गांधी कॉलोनी और शिकारपुरा थाना क्षेत्र के गीता सांई नगर में कार्रवाई की। पुलिस ने रविंद्र पिता गणेश कुशवाह निवासी चिंचाला से 76 हजार 965 रुपए के सट्टे के लेनदेन के साथ 250 रुपए नकद, शेख जाहिद पिता शेख रउफ निवासी गांधी कालोनी से 2 सट्टा पर्ची, 770 रुपए नकद और यशवंत पिता रघुनाथ महाजन निवासी गीता सांई नगर से 2 सट्टा पर्ची और 1250 रुपए जब्त किए। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया।

CM शिवराज ने किया निजी अस्पताल का लोकार्पण, चिकित्सकों से कहा- 'याद रखना', देखें वीडियो