13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवर के प्यार में पागल हुई भाभी, फिर ऐसे लिखी पति को हटाने की स्क्रिप्ट, लेकिन…

Bhabhi-Devar: एमपी के बुरहानपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देवर के प्यार पागल भाभी ने पति को रास्ते से हटा दिया और पुलिस को इधर-उधर की कहानी बताती रही।

2 min read
Google source verification
crime news

Bhabhi-Devar: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही पुलिस को बुलाकर महिला ने लूटपाट और अपहरण की कहानी बनाकर गुमराह करने की कोशिश की।

देवर-भाभी ने पुलिस को किया गुमराह


यह पूरा मामला शाहपुर थाना के लालपड़ाव संग्रामपुर का है। जहां 30 साल की महिला भागा मार्कंडेय ने प्रेमी देवर ईश्वर के साथ मिलकर पति सिद्धू मार्कंडेय की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर इसके बाद पुलिस को फोन करके इधर-उधर की मनगढ़ंत कहानी बताने लगी। देवर-भाभी ने पुलिस को बताया कि चार-पांच लोग मास्क लगाकर आए और लूटपाट करके अपहरण कर ले गए।

पति को शराब पिलाकर कर दिया नशे में टल्ली


इस पूरे मामले पर एसपी देवेंद्र पाटीदार का कहना है कि वह सुबह अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर जसौंदी उसके साढ़ू के घर जा रही थी। तभी शाम को संग्रामपुर जाने की जगह पति को किसी काम से बुरहानपुर की तरफ लेकर आ गई। इस दौरान उसने पति को दो बार शराब पिलाई। जिसके बाद वह नशे में टल्ली हो गया।

छोटे भाई ने देवर के साथ मिलकर कर दी हत्या


साढ़ नौ बजे रात के आसपास शाहपुर फाटे के पास सुनसान जगह पर पत्नी दुर्गा ने बाइक को रुकवाया। इसी दौरान पीछा करते हुए छोटा भाई ईश्वर भी पहुंच गया। जिसके बाद दोनों ने रस्सी से उसका गला घोंट कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। हत्या के बाद दुर्गा ने पुलिस को लूटपाट और अपहरण की सूचना दे दी।

पति की पिटाई ने देवर-भाभी में बढ़ाई नजदीकियां


पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सिद्धू शराब पीकर दुर्गा के साथ मारपीट करता था। जिसके चलते वह देवर की तरफ आकर्षित होने लगी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।