
Bulldozer runs on 7 shops along the highway, heavy protest
बुरहानपुर. बस स्टैंड क्षेत्र में बंद पड़े पेट्रोल पंप की जमीन पर बिना अनुमति के बनाईगईटीन शेड् की 7 दुकानों पर निगम ने बुलडोजर चलाकर ने तोड़ दिया।जेसीबी लेकर अफसर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे तो उन्हे दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने बिना नोटिस दिए कार्रवाई विरोध किया इस दौरान निगम कर्मचारियों के साथ काफी समय तक नोकझोक भी हुई। एक घ्ंाटे तक चली कार्रवाई के बाद ने सभी दुकानों को तोड़ा।
निगम के उपायुक्त जितेंद्र कुमार मंडलोई ने बताया कि बस स्टैंड पर इंदौर इच्छापुर हाइवे किनारे नगर निगम की बिना अनुमति के टीन शेड् डालकर 7 दुकाने तैयार की गई थी। शिकायत मिलने पर निगम द्वारा अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे थे। अंतिम दिन 16 मई को जारी करने के साथ दुकानों पर चस्पा कर नगर पालिका अधिनियम 1956 धारा 293 का उल्लंघन होने पर तीन दिनों के अंदर हटाने के लिए कहा गया था। स्वयं अवैध निर्माण नहीं होने पर निगम अमले द्वारा बिना अनुमति के बनाई गई दुकानों को तोडऩे की कार्रवाई की है।
Published on:
28 May 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
