19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर में मंत्री अर्चना चिटनीस ने तिरंगा फहराया, कहा: शिक्षा-स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने मुख्य समारोह में झंडावंदन किया।

2 min read
Google source verification
BURHANPUR celebrates Independence Day on August 2017

BURHANPUR celebrates Independence Day on August 2017

बुरहानपुर. स्वतंत्रता दिवस की ७१वीं वर्षगांठ पर पूरा जिला देशभक्ति में डूब गया। मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम पर हुआ। यहां महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने झंडावंदन किया। परेड की सलामी भी ली। मंत्री चिटनीस ने कहा जिले का संपूर्ण विकास किया जाएगा। खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता रहेगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ध्वजारोहण कर सलामी ली। इसके बाद स्कूली विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शहर सहित जिलेभर में स्वस्तंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया। नगर निगम में महापौर अनिल भौंसले ने झंडावंदन किया। इकबाल चौक में कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने झंडावंदन किया। फेडरेशन में अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटील ने झंडावंदन किया। मदरसा बोर्ड अध्यक्ष इमादउद्दीन ने मदरसा में झंडावंदन किया। वहीं शासकीय भवन और महापुरुषों की प्रतिमाएं जगमग लाइटिंग से सज गई है। सोमवार की सुबह होते ही देश भक्ति के तराने गूंजने लगे।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पिछले पंद्रह दिनों से चल रही तैयारियां सोमवार शाम तक पूरी हो चुकी है।15अगस्त की पहली किरण के साथ पूरा बुरहानपुर आजादी के जश्न में डूब जाएगा। स्कूलों और कॉलेजों में भी झंडावंदन के लिए विशेष तैयारियां की गई है। वहीं गांव-गांव में पंचायतों में भी झंडावंदन होगा। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक सरकारी भवनों पर झंडावंदन होना चाहिए।

ऐसे चलेगा मुख्य कार्यक्रम-
नेहरू स्टेडियम पर सुबह 9बजे ध्वजारोहण हुआ। 9.10 पर परेड निरीक्षण, 9.15मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.35पर परेड कमांडर द्वारा हर्षफायर, 9.40 पर मार्चपास्ट, 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम 10.30पुरस्कार वितरण के बाद 11बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।
संकल्प पर्व के रूप में होंगी 15 अगस्त को हुई ग्राम सभाएं
15 अगस्त को संकल्प पर्व में रूप में जनआंदोलन शुरू हुआ। विभिन्न ग्रामों में संकल्प पर्व के रूप में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समस्त ग्राम सभाओं को मुद्रित संकल्प पत्र वितरित कर भरवाए जाएंगे और सामूहिक रूप से शपथ दिलाई जाएगी।
लर्नर टू लिडर पर व्याख्यान
ठाकुर शिवकुमारसिंह मेमोरीरियल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस लर्नर टू लीडर व्याख्यान माला होगी। डॉ. व्यीएन बेडेकर इंस्टिटयुट ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज के डायरेक्टर डॉ. नीतिन जोशी ध्वजारोहण हुआ।

ये भी पढ़ें

image