28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुवार को बुरहानपुर बंद का आह्वान

गुरुवार को बुरहानपुर बंद का आह्वान - एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
 Burhanpur closing call on Thursday

Burhanpur closing call on Thursday

बुरहानपुर. महाराष्ट्र में युवक की मौत व हिंसा के विरोध में गुरुवार को बुरहानपुर बंद का आह्वान किया है। भीम आर्मी व दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने शहर बंद का आह्वान किया है। इसके लिए प्रशासन-पुलिस को पूर्व सूचना दी गई है। बंद को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया व एआईएमआईएम ने समर्थन दिया है। भीम आर्मी के दत्तु मेढ़े ने बताया कि बंद के लिए बुधवार को व्यापारियों से मिलकर समर्थन देने के लिए कहा है।
सोशल डेमोक्रेटिक जिला संयोजक मकतुम मिया ने कहा कि भीमा कोरेगांव में दलित संगठन द्वारा मनाए जा रहे शौर्य दिवस पर आसामाजिक तत्वों द्वारा दुकाने बंद कर शौर्य दिवस में शामिल होने जा रहे लोगों पर पथराव किया। जहां पर लाठीचार्ज भी हुआ। इसी के विरोध में बुरहानपुर बंद का आह्वान किया है। एआईएमआईएम के जिला संयोजक सोहेल हाशमी ने कहा कि ४ जनवरी को बंद का आह्वान किया है। बुरहानपुर को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराया जाएगा।
इधर बंद के आह्वान पर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। जगह-जगह चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मकतम मियां ने कहा कि बुधवार शाम को शहर में निकलकर हाथ जोड़कर बंद का समर्थन देने के लिए कहा है। गुरुवार सुबह सभी बुरहानपुर बंद कराने के लिए निकलेंगे। सभी से शांति पूर्ण ढंग से बंद की अपील की जाएगी। ताकि किसी को कोई हानि भी नहीं हो।
बस बंद, तो ट्रेन से गई बारात
इधर मामू कॉलोनी में शेख शकील लहसुनवाले के बेटे शेख नाजीम का निकाह नंदुरबार में होना था। इसके लिए ६० लोगों की बारात बस से जाने वाली थी। लेकिन बंद होने से बस संचालक ने जाने से मना कर दिया। इसके बाद दूल्हा १५ लोगों के साथ ट्रेन से नंदुरबार गया।
यह है मामला
१ जनवरी को भीमा कोरेगांव में विवाद के बाद युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं। युवक की हत्या के विरोध में बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया गया था।