27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर : पत्रिका लहराया बताई योजना की हकीकत

- सत्ता पक्ष पर हावी रहा विपक्ष- साढ़े 4 घंटे प्रश्न काल, डेढ़ घंटे में तीन प्रस्ताव पास, 8 प्रस्ताव अटके- कमल टॉकिज पर प्रतिमा लगाने पर दो दल आमने-सामने

2 min read
Google source verification
बुरहानपुर : पत्रिका लहराया बताई योजना की हकीकत

Burhanpur: Magazine waved, told the reality of the scheme

बुरहानपुर. नगर निगम की पहली परिषद बैठक में विपक्ष के सदस्य सत्ता पक्ष पर हावी रहे। साढ़े 4 घंटे तक चले प्रश्न काल में हंगामे के बीच विपक्षी पार्षदों ने शहरहित में कई सवाल किए। सीवरेज, जलावर्धन योजना की खुदाई से बिगड़े हालात को पत्रिका की प्रतियां लहराकर हकीकत बयां की। स्वच्छता, निगम की भूमि पर अतिक्रमण का मामला भी गरमाया। सभापति ने आयुक्त को दोनों ही योजनाओं की जांच कर ठेकेदारों पर कार्रवाई और निगम की जमीन से अतिक्रमण हटाकर वैधानिक कार्रवाई कर करने के निर्देश दिए। हालांकि विरोध के चलते 11 में से 3 ही प्रस्ताव पास हुए और बैठक समय अभाव में स्थगित हो गई।

प्रतिपक्ष नेता ने पढकऱ गिनाई कमी, फिर दिनभर चूप रही
गुरुवार सुबह 11:30 बजे इंदिरा कॉलोनी ऑडिटोरियम में नए परिषद सभागृह में परिषद की बैठक सभापति अनिता यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई। प्रश्नकाल सहित 11 प्रस्ताव पर चर्चा करना था। नेता प्रतिपक्ष हमीदा औलिया ने निगम की खामियां बताईं। उपनेता उबेद शेख ने प्रश्नकाल के दौरान ही सीवरेज का मुद्दा गरमाया। उपनेता प्रतिपक्ष उबेद शेख, पार्षद अबरार खान, अजय बालापुरकर ने सीवरेज के प्रथम फेस में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बतरने पर कार्रवाई की बात कही। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों में जमकर बहस भी होती रही। पत्रिका में लगातार प्रकाशित खबरों को निगम सम्मेलन में रख हकीकत बताई।
11 पार्षदों ने पूछे प्रश्न, कहा जवाब से संतुष्ट नहीं
48 वार्डों में से 11 वार्ड पार्षदों ने ही प्रश्न लगाए। विपक्ष के सदस्यों को प्रश्नों के मिले लिखित उत्तर से संतुष्ट नहीं होकर परिषद में जवाब मांगा। आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने जवाब दिया। लेकिन सदस्यों ने कहा कि उत्तर को घूमाकर ठेकेदारों को बचाते हुए जवाब दिया गया। कई प्रस्ताव और प्रश्नों को लेकर विपक्ष और पक्ष के लोगों में तिखी बहस देखने को मिली। सफाई कर्मचारियों की संख्या, नियमित और ठेका श्रमिक सहित निगम के कराए के वाहनों की संख्या पूछी इसका सदस्यों को जवाब नहीं मिल पाया।