scriptकोविशील्ड, कॉर्बेवैक्स वैक्सीन ही नहीं, स्टॉक में सिर्फ 4.5 हजार कोवैक्सीन | Burhanpur: Shortage of vaccine for precoction dose | Patrika News
बुरहानपुर

कोविशील्ड, कॉर्बेवैक्स वैक्सीन ही नहीं, स्टॉक में सिर्फ 4.5 हजार कोवैक्सीन

– 4.41 लाख ने नहीं लगवाया बूस्टर डोज- आज 40 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन- 10 हजार डोज की डिमांड

बुरहानपुरDec 28, 2022 / 01:14 pm

ranjeet pardeshi

Burhanpur: Shortage of vaccine for precoction dose

Burhanpur: Shortage of vaccine for precoction dose

बुरहानपुर. कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद भी लोग सुरक्षा कवच वैक्सीनेशन से पीछे हट रहे है। जिले के 4 लाख 41 हजार लोगों को तीसरी बूस्टर डोज नहीं लगाया। संक्रमण का असर कम होने पर वैक्सीनेशन की रफ्तार थमने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पास अब वैक्सीन की किल्लत हो गई। स्टॉक में सिर्फ साढ़े चार हजार कोवैक्सीन है। जबकि कोविशील्ड और कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के डोज ही नहीं है। कोविड वापस लौटने की संभावना को देखते हुए 10 हजार डोज की डिमांड भेजी गईहै।
कोविड महामारी के समय जिले में वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर किया गया था। 12 साल के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक 6 लाख 27 हजार लोगों ने प्रथम डोज लगाई है। जबकि द्वितीय डोज 6 लाख 17 हजार लोगों ने लगाया। लेकिन संक्रमण का असर कम होने पर तीसरा बूस्टर डोज लगाने से लोग पीछे हट गए। 5 लाख 59 हजार में से मात्र एक लाख 17 हजार लोगों ने ही तीसरी डोज लगवाया है। देश सहित विदेशों में कोविड के नए वैरिएंट के बाद शेष बचे लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रशासन ने बुधवार से अभियान शुरू कर दिया।पहले दिन 40 केंद्रों पर एक साथ सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगेगी।
लोग लगा रहे फोन, 10 हजार डोज की डिमांड
अमृत महोत्सव पर नि:शुल्क वैक्सीनेशन का अभियान चलने के बाद भी लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई। लेकिन कोविड की तीसरी लहर की संभावना का असर देखते हुए वैक्सीन लगाने के लिए लोग डॉक्टरों को फोन लगा रहे है। स्टाक में को कोवैक्सीन के अलावा कोईअन्य वैक्सीन नहीं होने पर लोग परेशान है। विभाग ने कोविशील्ड की 5 हजार और कॉर्बेवैक्स की 5 हजार कुल 10 हजार डोज की डिमांड शासन से की है।
बॉक्स
40 केंद्रों पर आज लगेगी कोवैक्सीन
वैक्सीनेशन कार्ययोजना में बुधवार को जिलेभर के 40 केंद्रों पर कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।1 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगेगी।वैक्सीनेशन अभियान में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का असर देखा जा रहा है।पूर्व में 150 केंद्र लगाए जा रहे थे।लेकिन हड़ताल के चलते मात्र40 केंद्र ही लगाए जा रहे है।
अब तक इतने लोगों ने लगवाया टीका
वर्ग प्रथम द्वितीय बूस्टर
हेल्थ वर्कर 3888 3945 4100
फ्रंटलाइन 4900 5052 6647
12 से 14 22758 14173 00
15 से 17 44721 32480 00
18 से 44 359450 364295 51130
45 से 59 119111 122785 25829
60 प्लस 72289 74785 30136
(डाटा 30 नंवबर की स्थिति में )
– साढ़े चार हजार कोवैक्सीन डोज उपलब्ध है, कोविशील्ड और कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की 10 हजार डोज की डिमांड भेजी गई है।
डॉ.वायबी शास्त्री, जिला टीकाकरण अधिकारी

Hindi News / Burhanpur / कोविशील्ड, कॉर्बेवैक्स वैक्सीन ही नहीं, स्टॉक में सिर्फ 4.5 हजार कोवैक्सीन

ट्रेंडिंग वीडियो