21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर : प्रदेश के सबसे बड़े शिवलिंग, जहां पहली बार सामूहिक पाठ

- संकष्ठी चतुर्थी पर हो रहे आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Burhanpur: The largest Shivling of the state, where for the first time mass lesson

Burhanpur: The largest Shivling of the state, where for the first time mass lesson

बुरहानपुर. प्रदेश में सबसे बड़े शिवलिंग और नंदीजी की प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध हो चुके श्री सिद्धेश्वर गणेश मंदिर मोहना संगम के पास पहली बार संकष्ठी चतुर्थी पर गणपति अथर्व शीर्ष का सामूहिक पाठ होने जा रहा है। इसमें 5100 लोग एक साथ पाठ करेंगे। दिनभर यहां आयोजन होंगे, लेकिन यह पाठ दोपहर 12 से 1 बजे तक चलेगा। इसके बाद दिनभर प्रसादी वितरण और धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
श्री सिद्धेश्वर गणेश मंदिर समिति अध्यक्ष प्रशांत पाटील ने बताया कि 10 जनवरी को संकष्ठी चतुर्थी पर विविध आयोजन होने जा रहे हैं। जहां मोहना संगम स्थित श्री सिद्धेश्वर गणेश मंदिर पर यह आयोजन होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर की वक्ता भी आ रही है। महिलाओं को जागरुकति के लिए काम करने वाले विश्व मांगल्य सभा की क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुश्री पूजा पाठक और गायत्री परिवार कन्या कौशल केंद्र की प्रांत प्रमुख पूर्णिमा पवार भी संबोधित करेगी। दोपहर 12 बजे यह आयोजन होगा।
51 हजार लड्डूओं का भोग भी लगेगा
संकष्ठी चतुर्थी पर यहां 51 हजार लड्डूओं का भोग भी लगाया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। सामूहिक पाठ के साथ दिनभर यहां विघ्नहर्ता महायज्ञ होगा, जहां गायत्री परिवार के मंत्रोच्चार के साथ परिवार आहुति देंगे। यह हवन यज्ञ सूर्योदय से सूर्यास्त तक चलेगा। पूजन के बाद दिनभर यहां महाप्रसादी का वितरण होगा।
उसके बाद 5100 माता बहनों का गणपति
51 हजार लड्डू में यह लग रही सामग्री
8 क्विंटल चना दाल
16 क्विंटल शकर
50 डिब्बे घी
15 टंकी गैस
10 किलो तरबूज के बीज
40 लोग मिलकर बना रहे
2 दिन में होंगे तैयार

बता दे मंदिर परिसर में यहां 21 फीट लंबी शिवलिंग बनी है, 14 टन वजनी शिवलिंग है। संभवत: प्रदेश में यह सबसे ऊंची है। यहीं पर 21 फीट लंबे नंदी देव बने हैं।