जानकारी के मुताबिक बोदरली के समीप पिपलगांव रैयत गांव के बाहर एक खेत के सुखे कुुंए में चिंकारा गिर गया। कुंए के पत्थरों पर चिंकारा का सिर टकराने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय किसानों व मजदूरों की सूचना पर वन विभाग के चौकी प्रभारी यशवंत महाजन, वनरक्षक नंदकुमार सपकाल व उडऩदस्ता वाहन चालक बाडु पाटिल ने मौके पर जाकर कुंए में मृत अवस्था में पड़े चिंकारा को बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में चिंकारा का पंचनामा बनाया और वन चौकी ले गए। पशु चिकित्सकों ने वन चौकी पहुंचकर चिंकारा की नब्ज देखकर उसे मृत घोषित किया। इसके बाद चिंकारा का पोस्टमार्टम कर वन चौकी के पीछे प्रांगण में उसका अंतिम संस्कार किया गया।