
Dance India dance fence Kamlesh Patel performed in Burhanpur
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश स्टेट परफॉर्मिंग आट्र्स चैंपियनशिप के बैनर तले 7 मई को रात्रि लालबाग रोड स्थित एक निजी मॉल के प्रांगण में गीत गायन एवं नृत्य का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें डांस इंडिया डांस शो में अपनी प्रस्तुति दे चुके और स्वर्ण पदक, रजत पदक ब्रॉंज पदक व अनेकों अवार्डों से नवाजे गए कमलेश पटेल ने सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम को लेकर पटेल ने कहा कि जिन युवाओं में अच्छी प्रतिभा छिपी हैं उन्हें अच्छा मंच प्रदान कराना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का मौका प्रदान कराना हमारा उद्देश्य है। बता दे कि कमलेश पटेल दोनों पैर से विकलांग हैं लेकिन उनका कहना है कि कोई भी विकलांग व्यक्ति को विकलांगता का अभिशाप नहीं है, बल्कि वह ईश्वर का दिया उपहार है। इंसान चाहे तो हर कार्य कर सकता है बस उसमे कार्य करने का हौसला चाहिए। वही संस्था के प्रदेश सचिव जिन प्रकाश माली ने बताया कि उनका उद्देश्य कलाकारों को गीत संगीत एवं नृत्य के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में किसी से कोई शुल्क नहीं लिया गया है। कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे चला। जिसमें कमलेश पटेल सहित एक से बढकऱ एक 100 से अधिक कलाकारों ने गीत एवं नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिन आरती प्रकाश माली ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन गोवा में आयोजित होगा। इसके बाद चयनित राष्ट्रीय कलाकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में प्रस्तुति देंगे। इसके बाद उन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कई कलाकारों को उपहार और सर्टिफिकेट भी दिए गए। निर्णायक के रूप में कलाकारों को कमलेश पटेल ने निर्णय लेते हुए चयनित किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए समाजसेवी राहुल कुमार अग्रवाल, विजय जैन, बलराम गोलानी, नरेंद्र कुमार नखात, विनोद जैन, तरुण मित्तल बुरहानपुर म्यूजिक क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले, नामदेव भोईटे, दिलीप कुमार मोरे, संजयसिंह शिंदे, अमित धारामदासानी, राहुल खेड़ेकर मौजूद रहे।
Published on:
09 May 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
