No video available
पुलिस लाईन में परेड निरीक्षण , बलवा परेड रिहर्सल उपरांत पुलिस लाईन का निरीक्षण कर सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का नियमानुसार किया निराकरण
कहां की अपने कार्य के प्रति एवं अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाने, में रिस्पांसिबल रहे। पुलिस की 24 घंटे चुनौती पूर्ण ड्यूटी के चलते अपने स्वास्थ्य को लेकर हर रोज आधा घंटा एक्सरसाइज व्यायाम करने हेतु कहां गया। अपने खाने-पीने का ध्यान रखने एवं बैंक में अपना पुलिस सैलरी पैकेज में अपना सैलरी एकाउंट रजिस्टर्ड करने की समझाइश दी। इसके उपरांत रक्षित निरीक्षक कार्यालय की स्टोर, कैश एवं आम्र्स शाखा, दिशा लर्निंग सेंटर,पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया।