
DIG sees election preparations, reviews serious crimes
बुरहानपुर. खरगोन रेंज डीआइजी चंद्रशेखर सोलंकी सोमवार को पहली बार वार्षिक दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे।5 घंटे तक विधानसभा चुनाव की तैयारियां देखने के साथ थाना प्रभारियों की बैठक लेकर गंभीर अपराधों की समीक्षा की। परेड ग्राउंड पर पुलिस वाहनों की जांच कर खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। दोपहर के समय एसपी ऑफिस सहित शिकारपुरा, शाहपुर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण भी किया।
रेणुका पुलिस लाइन पर सुबह 11 बजे डीआइजी पहुंचे। गार्ड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। पुलिस अफसर के वाहनों से लेकर सभी थानों के वाहन, जेल वाहन और दो पहिया चार्ली वाहनों की स्थिति देखी। आरोपियों को जेल पहुंचाने वाले वाहन में स्टेपनी और रस्सी मिलने पर हटाने के लिए कहा साथ ही मुख्य दरवाजे को मजबूत करने की बात कही। नेपानगर पुलिस थाने के वाहन सहित एक अन्य वाहन की स्टेपनी लगाकर पहिया खुलवाकर देखा साथ ही वाहनों के मेंटेनेंस को लेकर प्रश्न किए। सभी पुलिस वाहनों में टूल बॉक्स, टॉर्च, बाल्टी सहित अन्य सामान रखने के निर्देश दिए।
टीआइ से कहा एसपी की तरह रहो फिट
निरीक्षण के बाद सभी थानों के टीआइ की परेड ली। निंबोला, खकनार टीआइ से कहा कि आप अपनी फिटनेस पर ध्यान दे। एसपी की तरह फिट रहे। सभी से थाने में कार्यकाल का समय भी पूछा। क्राइम बैठक में प्रत्येक थाने में दर्ज लंबित अपराधों की समीक्षा की। चुनाव को लेकर अवैध हथियार निर्माण और अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाही करने के निर्देश दिए। सीमाओं से लगे थानों के प्रभारियों को निगरानी रखकर लगातार मॉनिटङ्क्षरग करने की बात कही। रेणुका पुलिस लाइन में स्थित लर्निंग सेंटर और शस्त्रागार का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।
बुरहानपुर में शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे चुनाव
डीआइजी ने कहा कि बुरहानपुर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी हो गई है। महाराष्ट्र की सीमा से लगा होने के कारण अंतर राज्यीय बैठक भी हो चुकी है। चेकपोस्ट बनाकर नाकाबंदी करने के साथ अपराधियों पर कार्रवाई कर रहे है। जिन क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है ऐसे स्थानों पर पुलिस के वायरलेस सिस्टम के माध्यम से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। इस दौरान एसपी देवेंद्र पाटीदार, एएसपी अंतरसिंह कनेश, आरआइ सुनिल दीक्षित, सूबेदार राधा यादव, हेमंत पाटीदार मौजूद थे।
Published on:
26 Sept 2023 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
