19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को बताया ‘गुंंडो की जमात’

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का फिर एक विवादित बयान सामने आया है, उन्होंने अब बजरंग दल को गुंडो की जमात बताया है।

2 min read
Google source verification
bajrangdal12_1.jpg

बुरहानपुर. अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं, उन्होंने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में मीडिया से चर्चा के दौरान बजरंग दल को गुंडो की जमात बताया है।

दरअसल कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखा गया था, कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बजरंग दल को बेन कर दिया जाएगा, इस बात पर भाजपा ने काफी विरोध किया था और मध्यप्रदेश में कई जगह बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन कर तोड़फोड़ भी की गई थी। इस मामले पर बुरहानपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से पूछा कि क्या कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में भी बजरंग दल को बेन किया जाएगा। इस पर दिग्विजय सिंह ने जो जवाब दिया है, वह बयान सुर्खियों में आ गया है।

दिग्विजय सिंह ने कहा- मैं मोदी जी से कहता हूं की आपने बजरंग बली की तुलना गुंडों की जमात बजरंग दल से की है। माफी मांगिये, मैं भी हनुमान भक्त हूं, मुझसे बड़े हनुमान भक्त कमलनाथ जी हैं जिन्होंने देश में सबसे बड़ी मूर्ति लगवाई है छिंदवाड़ा में, हमारी आस्था को अपमानित किया है मोदी जी ने, मोदी जी माफी मांगे।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के दिग्गज नेता ने मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा को कई बार आड़े हाथों लिया। उन्होंने आज भाजपा बट गई है, शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा, आपके बुरहानपुर में भी कई आरएसएस और जनसंघ के परिवारों में जाकर पूछ लो, जो दलाल भाजपा के ठेकेदार नए नए तैयार हो गए, महाराज भाजपा के और शिवराज भाजपा के, उनके पास पुराने जनसंघियों के पास साइकिल तक नहीं है, साइकिल पर चल-चलकर और चने खाकर जिन्होंने जनसंघ को जमाया, कहां है वो लोग, कौन पूछ रहा उनको, अभी अभी जानकारी मिली है, सागर जिले के सारे भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और विधायक ने जाकर शिकायत की है गोविंद सिंह राजपूत की, महाराज भाजपा के नेता की, इनको ठीक करो, नहीं तो हम लोग इस्तीफा देंगे। अभी तो शुरुआत अभी तक टिकट बंटने दो देख लेना महाराज भाजपा की हालत क्या होगी, महाराज भाजपा की हालत यह होगी कि समझ नहीं आएगा कहां आ गए।