मामला शहर से 13 किलोमीटर दूर बिरोदा का है। यहां शराब के नशे में दो भाईयों में विवाद हुआ, इसके बाद बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी। हत्या के बाद सीएफएल और डॉग स्कॉट भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि बिरोदा में मुरलीधर पिता दामू कोली (40), छोटे भाई प्रभाकर पिता दामू कोली (36) के साथ शराब पी रहा था। दोपहर में शराब के नशे में दोनों में विवाद हुआ। आसपास के लोगों ने दोनों को समझाकर बड़े भाई को उसके घर भेज दिया। लेकिन छोटा भाई फिर उसके पास गया और विवाद करने लगा। इस बीच प्रभाकर ने मुरलीधर को उसकी भांजी का नाम लेकर गालियां दी। जिसके बाद मुरलीधर ने दराती से उसके सीने पर गहरा वार किया। प्रभाकर वहीं गिर गया और तड़पकर कुछ देर उसकी मौत हो गई। घबराया मुरलीधर बाहर निकला और भागते हुए पंचायत भवन पहुंच गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने जब कमरे में जाकर देखा, तो खून में लथपथ प्रभाकर का शव पड़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।