14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबी ने की छोटे भाई की हत्या

हत्यारा बोला भांजी को गाली दी थी, बर्दाश्त नहीं हुआ भागकर पंचायत भवन पहुंचा, बोला मैंने भाई को मार दिया

3 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Aug 02, 2017

Drunken's murder of younger brother

Drunken's murder of younger brother

बुरहानपुर.
शराब के नशे में भांजी को गाली देने वाले छोटे भाई की यह हरकत बड़े भाई को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने धारदार हथियार से अपने सगे भाई की हत्या कर दी। सीने पर दराती से वार कर उसे मार दिया और स्वयं भागकर पंचायत भवन पहुंच गया। जहां चिल्लाकर कहने लगा, पुलिस को बुलाओ मैंने अपने भाई को मार दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई जहां पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

मामला शहर से 13 किलोमीटर दूर बिरोदा का है। यहां शराब के नशे में दो भाईयों में विवाद हुआ, इसके बाद बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी। हत्या के बाद सीएफएल और डॉग स्कॉट भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि बिरोदा में मुरलीधर पिता दामू कोली (40), छोटे भाई प्रभाकर पिता दामू कोली (36) के साथ शराब पी रहा था। दोपहर में शराब के नशे में दोनों में विवाद हुआ। आसपास के लोगों ने दोनों को समझाकर बड़े भाई को उसके घर भेज दिया। लेकिन छोटा भाई फिर उसके पास गया और विवाद करने लगा। इस बीच प्रभाकर ने मुरलीधर को उसकी भांजी का नाम लेकर गालियां दी। जिसके बाद मुरलीधर ने दराती से उसके सीने पर गहरा वार किया। प्रभाकर वहीं गिर गया और तड़पकर कुछ देर उसकी मौत हो गई। घबराया मुरलीधर बाहर निकला और भागते हुए पंचायत भवन पहुंच गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने जब कमरे में जाकर देखा, तो खून में लथपथ प्रभाकर का शव पड़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

सहम उठा गांव, रोती रही मां-बहन

घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों को तांता लग गया। जिसने भी खून से लथपथ छोटे भाई का शव देखा, सहम उठा। मृतक की मां खेत में काम कर रही थी, वही लौटी तो बेटा का शव देख बिलख उठी। पुलिस के आने तक पूरा गांव घटना स्थल पर जमा हो गया। मृतक की दो बहने भी है, जिनको मामले की जानकारी फोन पर दी गई है। दोनों भाई खेतों में मजदूरी का काम करते थे और अलग-अलग रहते थे।

पंचायत भवन में बैठा रहा आरोपी

भाई की हत्या करने के बाद आरोपी मुरलीधर पंचायत भवन में बैठा रहा। वह शराब के नशे में था। जब भाई को मारने के बारे में उससे पूछा गया, तो उसने कहा मेरा भी कोई नहीं है, उसका भी कोई नहीं था। भांजी को गाली दी, इस लिए मार दिया। करीब एक घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई।

दोनों की पत्नी जो चुकी थी छोड़कर

मिली जानकारी अनुसार मृतक और उसके भाई दोनों की पत्नी उन्हें छोड़कर जा चुकी थी। बड़े भाई की पत्नी दो वर्ष पूर्व और मृतक की पत्नी तीन माह पहले ही चली गई थी। दोनों शराब पीने के आदि थे और अक्सर लड़ाई करते थे। जिससे घर वाले व ग्रामीण दोनों परेशान थे। आसपास के लोग की उन्हें समझाकर अलग करते थे।


गांव के लिए नासूर बनी शराब, हर दिन होते हैं विवाद

गांव में अवैध शराब आसानी से मिल जाती है। अवैध शराब से गांव की महिलाएं परेशान है। कई बाद प्रशासन को लिखित शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ। शिकायत करने पर अवैध शराब बेचने वाले महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार करते हैं। गांव में ध्रुपदा बाई ने बताया कि गांव में अवैध शराब के कारण विवाद होना आम बात है। 12 वर्ष के बालक से लेकर बूढ़े तक शराब पीते है और विवाद करते हैं। महिलाओं के साथ मारपीट आम बात हैं। जब भी हमने प्रशासन को शिकायत की अवैध शराब विक्रेताओं ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया है। गांव में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगना चाहिए।


शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी है। आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

- राजेंद्रसिंह छारी, टीआई, लालबाग


ये भी पढ़ें

image