
सुबह खाली पेट ज्यादा असर करता है काढ़ा
बुरहानपुर. अनियमित खानपान और दिनचर्या के चलते अधिकांश लोग मधुमेह से पीडि़त हो रहे हैं। इस बीमारी से एक बार पीडि़त होने वाले व्यक्ति को नियमित दवा लेने बाध्य होना पड़ता है। कुछ मधुमेह पीडि़तों को इंसुलिन का सहारा लेना पड़ा है और शरीर में इंसुलिन पहुंचाने के लिए हर दिन सूई चुभाने मजबूर होना पड़ता है। मधुमेह से पीडि़त व्यक्ति यदि एक घरेलू इलाज का नियमित प्रयोग शुरू कर दें तो दवा की मात्रा को कम किया जा सकता है। आयुर्वेदाचार्य डॉ. शरदचंद शुक्ल का कहना है कि यदि नियमित पारिजात या हरसिंगार नामक पौधे की पत्तियों की चाय या काढ़ा बनाकर मधुमेह रोगी पीते हैं तो मधुमेह को काफी हद तक नियंत्रित रहता है। यह ओलिएसी कुल का पौधा है, जिसका वानस्पतिक नाम निक्टैन्थिस आर्बोर ट्रिस्टिस है। इस पौधे की पत्तियों का काढ़ा पीने से गठिया में भी आराम लगता है।
कहां से प्राप्त करें
परिजात का पौधा लगभग हर जगह पाया जाता है बस जरूरत होती है तो पहचान की। आप इसे अपनी पास स्थित औषधीय उद्यान से प्राप्त कर सकते हैं। इसकी डालियों को काटकर गमलों में फूलों की कलम की तरह तैयार किया जा सकता है।
ये है दवा
मधुमेह को नियंत्रित करने वाले इस गुणकारी पौधे की कलम को गमलों में तैयार किया जा सकता है। इसकी एक या दो हरी पत्तियों को मसल कर काढ़ा तैयार करके सुबह-शाम पी सकते हैं। इसके नियमित उपयोग से मधुमेह में आराम मिलने के साथ ही पाचनक्रिया को भी दुरुस्त रखता है। इसे और गुणकारी बनाने के लिए इसमे थोड़ी सी कालीमिर्च या लौंग डाल सकते हैं।
इस बात का रखें ध्यान
पत्तियों को पौधे से तोडऩे के बाद उस अच्छी तरह धो लेना चाहिए, क्योंकि इसमें धूल और जीवाणु हो सकते हैं। पत्तियों को अच्छी तरह धोने के बाद मसल कर डेढ़ कप पानी में उबलने के लिए रख दें और जब पानी उबलते-उबलते आधा कप रह जाए तो उसे गरम-गरम पीएं।
सामान्य व्यक्ति कर सकते हैं उपयोग
पारिजात की पत्तियों का काढ़ा सामान्य व्यक्ति उपयोग करे तो उसे कब्जियत और गैस की समस्या नहीं होगी। कब्जियत को दूर करने का गुण होने के कारण इसका उपयोग सभी कर सकते हैं।
ये भी गुण
पारिजात या हरसिंगार की पत्तियों का काढ़ा न केवल मधुमेह और गठिया से राहत दिलाता है, बल्कि त्वचा, गले और पेट संबंधी रोगों से भी छुटकारा दिलाने में कारगर है। इसके साथ ही बुखार उतारने में भी पारिजात का काढ़ा बहुत प्रभावी होता है।
Published on:
15 May 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
