बुरहानपुर. चैत्र नवरात्रि में उत्सवी माहौल है। लेकिन इस बार रामनवमीके अवसर पर बुरहानपुर का नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। यहां हजारों बच्चों को वनवासी श्रीराम बनाकर लाएंगे। आयोजक गोविंदा सिगोतिया ने बताया कि इसमें भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा गायक पूजा गोल्हानी भी आ रही है, जो अपनी भजन की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम 29 मार्च बुधवार शाम 7 बजे से कमल तिराहे पर होगा।