
Engineering student beaten shackled tampering truck drivers
बुरहानपुर. मर्दानी फिल्म की तरह एक छात्रा ने छेड़छाड़ का विरोध किया। न पुलिस न कोई गवाह, मौके पर छेड़छाड़ के आरोपी को सबक सिखाया। वो भी एेसा जिसे वह कभी नहीं भूल सकता। ये मर्दानी एक इंजीयरिंग छात्रा थी। जिसे अपने पिता के ढाबा पर एक ट्रक ड्राइवर ने छेड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया और थाने में बंद कर दिया। ये ट्रक ड्राइवर उज्जैन का रहने वाला है।
खंभे से बांधा, फिर लात-घूसे चप्पल से पीटा
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर असीरगढ़ में छात्रा के पिता का ढाबा है। यहां हाथ बंटाने के लिए आई। ट्रक ड्राइवर ने उसे अकेली समझा और छेड़छाड़ करने लगा तो उसने मनचले की धुनाई कर डाली। हाथ रस्सी से बांध दिए। सूचना पर पहुंची निंबोला थाना पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। उसके खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।
नहीं सोचा था अश्लील हरकत की ये मिलेगी सजा
इंजीनिरिंग की पढ़ाई कर रहीं छात्रा रोजाना पिता का हाथ बंटाने आती है। घटना के समय दोपहर 2.30 बजे छात्रा पिता के ढाबे पर पहुंच गई। तभी उज्जैन निवासी ड्राइवर महरबानसिंह ढाबे ने ट्रक लाकर रोका। ढाबे में युवती को काम करता अकेली देखए आसपास नजर घुमाने के बाद उसके पास पहुंचा।
युवती का गुस्सा एेसे फूटा
अश्लील हरकतें कर उसे छेडऩे लगा। उसकी हरकतों से युवती का गुस्सा फूटा, बाहर निकली और पीटने लगी। गाल पर चांटे और मुक्के मारे। पीटाई के बाद पहले उसके हाथ रस्सी से बांधे और ढाबे की बल्ली से उसे बाधंकर पुलिस को सूचना की। पुलिस पहुंचने तक उसने मनचले को खरी-खोटी सुनाई। निंबोला थाना पुलिस ने उसके हाथ खोले और सबक सिखाकर उसे वाहन में बैठाया गया। हाथ खोलने पर ड्राइवर उनके हाथ जोडऩे लगा। खुद को छुड़ाने के लिए विनती करने लगा।
ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद
टीआई संदीप चौरसिया ने बताया युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। ये पूरा माजरा पड़ोसी होटल की सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया था। पड़ोसी ढ़ाबे के सीसीटीवी कैमरों से पुलिस ने विडियो फूटेज देखे। आसपास खड़े लोगों ने भी ये विडियो बना लिए थे। दूसरे दिन शहर में वीडियो वायरल हो गया। युवती ने कहा छेड़छाड़ करने वालों को इसी तरह सबक सिखाया जाना चाहिए।
Published on:
03 Sept 2017 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
