14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस चौखट पर आरोपी, फरियादी और पुलिस टेकती है मत्था

इस चौखट पर आरोपी, फरियादी और पुलिस टेकती है मत्था नगर की सुख समृद्धि के लिए स्थापित किया था मंदिर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Jul 29, 2017

famous shiv tample in shahpur

famous shiv tample in shahpur

शाहपुर.
नगर के पुलिस थाना परिसर में एक ऐसा प्राचीन शिव मंदिर है जहां आरोपी से लेकर फरियादी और पुलिस भी मत्था टेकती है। इस मंदिर की ख्याती धीरे-धीरे दूर तक जा पहुंची है। ऐसा माना जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है। यह मंदिर कई साल पहले नगर की सुख समृद्धि के लिए स्थापित किया गया था।

इस मंदिर की ख्याती को देखते हुए इस थाने में जो भी प्रभारी आता है, वह पहले यहां शिश नवाना नहीं भूलता। मंदिर में यहां अब हर साल
शिवरात्रि
पर मेला लगाया जाता है। सावन के पूरे महीने में यहां भोले बाबा की जय-जयकार होती रहती है। आमतौर पर पुलिस थाने से दस हाथ दूर से गुजरने वाले कई लोग भी अक्सर इस मंदिर में आकर मत्था टेेकते हैं।

100 साल पुराना है मंदिर-

नगर के सुधाकर चौधरी ने बताया कि मंदिर 100 साल से अधिक प्राचीन है। इस मंदिर को नगर की सुख समृद्धि के लिए स्थापित किया था। जिस तरह उज्जैन के महाकाल है उस तरह यह शिव मंदिर शाहपुर में प्रसिद्ध है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर में सुबह शाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है। हर साल सावन के महीने में यहां विशेष अनुष्ठान होते है। यहां मत्था टेकने वालों में कोईपुलिस का सताया होता है तो कोई आरोपी-बदमाश और इन सब के साथ थाना परिसर में आने वाले पुलिस के अफसरकर्मीमें पहले यहां शिश नवाते है िफर अपने काम शुरू कर पाते है।