26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मछुआरे बोले हमें विश्वास नहीं सीएम के निवास पर आएंगे, साथ फोटो खिचवाएंगे

- आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Fishermen said, we do not believe, will come to CM's residence, will get photographed together

Fishermen said, we do not believe, will come to CM's residence, will get photographed together

बुरहानपुर. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय श्यामला हिल्स भोपाल में केवट समाज का कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित रहा। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार मत्स्य विभाग सहायक संचालक एएस भटनागर के साथ जिला बुरहानपुर अंतर्गत मछुओं का 12 सदस्यों का एक दल बुरहानपुर से भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ।
जिला बुरहानपुर से पहुंचे मछुआ दल द्वारा प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव, संचालक मत्स्योद्योग भरत सिंह का आभार माना किए इस कार्यक्रम में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मछुआ कल्याण अध्यक्ष सीताराम बाथम का मछुआ दल के सदस्यों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बुरहानपुर मछुआ दल द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जल संसाधन मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जैनाबाद समिति के मोहन परदेशी ने अपने संस्मरण भी सांझा किए। उन्होंने बताया कि जिला बुरहानपुर अस्तित्व में आने के अनेक वर्ष बाद प्रथम बार 15 मई के दिन ही एक दल पूर्व केबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस के निवास पर तत्कालीन विभागीय प्रतिनिधि स्व. पांडूरंग सुरवाड़े की नेतृत्व में भोपाल गया था। एक बार बस भरके भ्रमण पर हमें भोपाल भेजा गया था। तब दीदी के बंगले पर रूकने रहने की व्यवस्था का सहयोग उनके द्वारा स्वयं लखनउ प्रवास के बाद भी उपलब्ध कराया गया था। हम लोगों को कभी विश्वास नहीं था कि एक दिन माननीय मुख्यमंत्री के आवास पर भी पहुंचने का शुभ अवसर पर प्राप्त होगा। केवट मछुआ भोई समाज और जिला बुरहानपुर के प्रगतिशील मछुआरें मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित केवट जयंति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश शासन का हृदय से आभार व्यक्त करते है। बुरहानपुर से आए भ्रमण दल का परिचय कराया और साथ में फोटो खिचवाने का अवसर प्रदान किया।