
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने 31081 मतों से विधायक सुरेंद्रसिंह से छीनी सीट, नेपा में मंजू की रिकॉर्ड जीत
बुरहानपुर. विधानसभा चुनाव के परिणाम ने पूरी तस्वीर साफ कर दी। नेपानगर में भाजपा की मंजू दादू ने रिकॉर्ड मतों से जीत हांसिल की तो बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा की उम्मीदवार पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कांग्रेस से उम्मीदवार विधायक सुरेंद्रसिंह को 31081 मतों से हराकर वापस सीट पर कब्जा कर लिया। पिछली बार चिटनीस को यहां से 5 हजार मतों से हार मिली थी।
बुरहानपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी हावी हो गई। टिकट न मिलने से नाराज अल्पसंख्यकों की नाराजगी के चलते एआईएमआईएम का दामन थामा। कांग्रेस के सभी अल्पसंख्यक नेताओं ने एआईएमआईएम के नफीस मंशा खान का खुलकर साथ दिया और 30 हजार वोट बंटोरे। यही वोट कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्रसिंह शेरा के लिए भारी पड़ गए। निर्दलीय मैदान में उतरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धनसिंह चौहान का जादू भी नहीं चल सका और वे 32 हजार 283 वोट लेकर सिमट गए।
नेपानगर
नेपानगर में 2018 के चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार मंजू दादू ने सीट हारने के बाद वापस अपना जीत का परचम लहराया। मंजू ने 1 लाख 13 हजार 400 मत लिए। जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस की उम्मीदवार गेंदु बाई ने68 हजार 595 मत लिए। तीसरे पर जयस से खड़े बिलरसिंह जमरा ने 16365 वोट लिए।
नेपानगर वोट मिले
मंजू दादू, भाजपा 113400
गेंदुबाई, कांग्रेस 68595
बुरहानपुर वोट मिले
अर्चना चिटनीस, भाजपा 99998
सुरेंद्रसिंह, कांग्रेस 68917
हर्षवर्धनङ्क्षसह, निर्दलीय 35283
एआईएमआईएम 33680
Published on:
03 Dec 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
