27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी-जितने नंबर का गलत प्रश्न, बोनस अंक में मिलेंगे उतने नंबर

बोर्ड ने मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों को बोनस अंक देने के निर्देश जारी किए।

2 min read
Google source verification
स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी-जितने नंबर का गलत प्रश्न, बोनस अंक में मिलेंगे उतने नंबर

स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी-जितने नंबर का गलत प्रश्न, बोनस अंक में मिलेंगे उतने नंबर

बुरहानपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों में गलतियां मिलने पर बोर्ड ने मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों को बोनस अंक देने के निर्देश जारी किए। ये अंक उन्हीं परीक्षार्थियों मिलेंगे जिन्होंने उसी प्रश्न का नंबर डालकर हल करने का प्रयास किया हो। 12वीं के तीन विषय गणित, भैतिक शास्त्र, हिंदी और 10वीं का एक विषय हिंदी शामिल है।

दरअसल बोर्ड द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्रों में कुछ प्रश्न पाठ्यक्रम में शामिल नहीं होने के साथ ही अधूरे ही पूछे गए हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को प्रश्न समझ नहीं आए। गलतियां सामने आने पर बोर्ड ने मूल्यांकन के दौरान अंक देने के निर्देश जारी किए हैं। जिन परीक्षार्थियों ने यह प्रश्न नंबर डालकर हल करने का प्रयास किया होगा ऐसे परीक्षार्थियों को जितने नंबर का प्रश्न होगा उतने ही नंबर बोनस अंक मिलेंगे। मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को यह निर्देश जारी कर अंक देने के लिए कहा गया है।

इतने मिलेंगे अंक

12वीं के गणित व भौतिक शास्त्र में 4 नंबर का एक,एक प्रश्न गलत हुआ, जबकि हिंदी में एक नंबर का प्रश्न गलत है। उसी प्रकार 10वीं के हिंदी विषय में दो नंबर का एक प्रश्न गलत है जिसे बोनस अंक के रूप में दिया जाएगा।

दूसरे चरण में 26 हजार कॉपियां

जिले में मूल्यांकन का दूसरा चरण 8 अप्रेल से शुरू हो गया है। बोर्ड से 26 हजार कॉपियां पहुंची है। 12वीं की 18 एवं 10वीं की 8 हजार कॉपियां शामिल है। मूल्यांकन कार्य 25 अप्रेल तक समाप्त करने करना है। जबकि तीसरे चरण के लिए उर्दू, मराठी की कॉपियां जांच के लिए बुरहानपुर आएंगी। मूल्यांकन में तेजी लाने के लिए शासकीय एवं निजी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगाई गई है।

यह भी पढ़ें:- 17 अप्रैल को कोर्ट में पेश होगी उषा राज की बेटी उत्कर्षणी, अब पुलिस को बिट्टो के प्रेमी की तलाश

निर्देश आए हैं

बोर्ड के प्रश्न पत्रों में कुछ त्रुटियां होने पर बोनस अंक देने के निर्देश आए है, जिन परीक्षार्थियों ने गलत प्रश्न हल करने का प्रयास किया होगा उन्हीं को यह अंक मिलेंगे। परवीन हुसैन, मूल्यांकन प्रभारी, बुरहानपुर