26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉल मरीजों से पूछा इलाज के पैसे तो नहीं लग रहे

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को आकस्मिक रूप से बुरहानपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर मे पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनय सोनी से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं मरीजों के उपचार संबंधी जानकारी ली।

less than 1 minute read
Google source verification
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को आकस्मिक रूप से बुरहानपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर मे पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनय सोनी से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं मरीजों के उपचार संबंधी जानकारी ली।

Health minister asked video call patients how is the treatment going

बुरहानपुर. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को आकस्मिक रूप से बुरहानपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर मे पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनय सोनी से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं मरीजों के उपचार संबंधी जानकारी ली।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनय सोनी से वीडियो कॉलिंग के दौरान ही ओपीडी में बैठे मरीज विरेन्द्रसिंह ठाकूर से चर्चा की। मरीज से वार्तालाप के दौरान अस्पताल खुलने के समय, चिकित्सकों व्दारा दिया जा रहा उपचार नि:शुल्क दवाइयां एवं जांच संबंधी जानकारी प्राप्त की। मरीज व्दारा बताया गया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाए सुचारू रूप से संचालित है।
शासकीय चिकित्सक एवं शासकीय अस्पताल के चर्चा के बाद अगली वीडियो कॉलिंग स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी व्दारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की गई। उन्हें निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत भर्ती मरीज से सीधे चर्चा करने के लिए कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसौदिया व्दारा निजी अस्पताल ऑल इज वेल में भी उपस्थित होकर भर्ती मरीजों मंत्री की सीधी बात करवाई गई।
भर्ती मरीज शकिला खान से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत निरामयम योजना के लाभ एवं भर्ती के दौरान उपलब्ध नि:षुल्क सेवाओं के संबंध मे जानकारी ली। भर्ती मरीज शकिला ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के कारण मेरा नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। कोई भी चार्ज नही लिया गया है।