24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेरिटेज वॉक : हमारी विरासत और संस्कृति जानने का मिलेगा मौका

- आज हेरिटेज वॉक

less than 1 minute read
Google source verification
Heritage Walk: Will get a chance to know our heritage and culture

Heritage Walk: Will get a chance to know our heritage and culture

बुरहानपुर. शहर की समृद्ध विरासत और संस्कृति का पता लगाने का अवसर मिलेगा। यह अवसर हेरिटेज वॉक में होगा। 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे राम मंदिर लालबाग से इसका शुभारंभ होकर विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारे तक यह यात्रा जाएगी।
तीन साल बाद यह अवसर आ रहा है। कोविड के चलते हेरिटेज वॉक का आयोजन होने जा रहा है। पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा यह आयोजन हो रहा है। जिसमें जिले के सभी हॉयर सेकेंडरी स्कूल के छात्र.छात्राएं हिस्सा लेंगे। हेरिटेज वॉक में शासकीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण व डीएटीसीसी के सदस्यगण भी सहभागिता करेंगे।
शाम को संत संध्या
विश्व प्रसिद्ध रहे कवि संत रहीमदास के जन्म दिवस पर शाम 6.30 बजे इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजी वाला ऑडिटोरियम में संत संध्या सूफी नाम कार्यक्रम रहेगा। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमीक डीएटीसीसी के संयुक्त तत्वावधान में होगा। जहां कवि संत रहीमदास के जीवन एवं साहित्य के संबंध में बताएंगे।
यह है हेरिटेज वॉक का उद्देश्य
हेरिटेज वॉक में भारत की विरासत और संस्कृति को देखने का अवसर मिलता है। वर्तमान पीढिय़ों को ऐतिहासिक स्थलों और भारत की सांस्कृतिक विरासत के सौंदर्य अनुभवों को फिर से एक साथ जोडऩे का है। विरासत पर्यटन की यह पहल विषय.वस्तु पर आधारित है। यह दिली भागीदारी एवं स्थानीय समुदायों और नागरिकों की भागीदारी प्राप्त करने के लिए आयोजित किया जाता है जो कि विकास के एजेंडे को संरक्षण और बढ़ावा दे सके। इस तरह के छोटे.छोटे अवसर हमें यह एहसास कराते हैं कि हमारे पास एक बड़ी सांस्कृतिक विविधता और विरासत है और हमें इसे सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।
वीक एंड पर होता है आयोजन
हेरिटेज वॉक का आयोजन मुख्य तौर पर वीक एंड यानी शनिवार और रविवार को होता है। अक्सर इस तरह की वॉक सुबह.सुबह होती हैं, लेकिन लोगों की सहूलियत के हिसाब से कई बार समय बदल दिया जाता है।