18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीचड़ में गाड़ी नहीं चली तो कलेक्टर पैदल चलकर पहुंचे

- कलेक्टर बोले- पहले रोड का करें निर्माण- खंडहर हो रहे गरीबों के मकान

less than 1 minute read
Google source verification
If the car did not run in the mud, the collector reached on foot

If the car did not run in the mud, the collector reached on foot

बुरहानपुर. नेहरू नगर में निर्माण किए गए के एकीकृत आवास एवं मलिन बस्ती विकास योजना में 98 आवासों का बुधवार को कलेक्टर सहित निगम अधिकारियों ने निरीक्षण किया। आवासों तक पहुंच मार्ग नहीं होने से गाड़ी जाने में दिक्कत हुई तो कलेक्टर प्रवीणसिंह खुद पैदल अफसरों को साथ लेकर पहुंचे। बोले पहले रोड बनवाओ।
दोपहर 12 बजे कलेक्टर प्रवीण सिंह आवासीय इकाइयों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। रोड निर्माण नहीं होने पर अफसरों को गाडिय़ों से उतरकर पैदल ही पहुंचना पड़ा। कलेक्टर ने आवासों के अंदर पहुुंचकर मजबूती को चेक किया। साथ ही आवासीय योजना की फाइल भी निगम अफसरों से मांगी गई। कलेक्टर ने कहा कि आइएचएसडीपी योजना में आवासों का निर्माण हुआ था, लेकिन यह बस्ती से दूर होने के साथ ही यहां पर एप्रोच रोड नहीं होने पर लोग नहीं पहुंच रहे हैं। आवासीय इकाई की हालत भी खराब हो रही है। इसलिए निगम अधिकारियों को आवासीय इकाई तक पहुंच मार्ग जल्द निर्माण करने के साथ ही रंग रोगन कर आवासों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही जरूरतमंद लोगों को आवासीय मकानों का आवंटन करने के लिए प्रक्रिया शुरू होगी।
एकीकृत आवास योजना में नगर निगम द्वारा 2010 में संजय नगर और नेहरू नगर में मकान बनाए गए। इसमें नेहरू नगर में आवासीय इकाई का निर्माण कराया गया था, लेकिन यहां पर रोड, पानी, बिजली एवं सुरक्षा नहीं होने से लोग मकानों का आवंटन लेने के लिए पीछे हट गए। वर्षों से यह आवासी खाली होने से अब जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं। निगम के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं देने से रोड तक निर्माण नहीं कराया गया। निगम आयुक्त एसके सिंह ने कहा कि मकानों का आवंटन करने से पहले यहां पर लोगों की सुविधाओं के अनुसार व्यवस्थाएं की जाएगी।